28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में पुलिस जलवाहक व रसोइया की बहाली शुरू

दुमका : आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार से पुलिस रसोइया और जलवाहक की बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. दुमका एसपी विपुल शुक्ला की अध्यक्षता में गठित नियुक्ति समिति में शामिल जामताड़ा के एसपी मनोज सिंह और पाकुड़ के एसपी अजय लिंडा भी गुरुवार को पूरे दिन आउटडोर स्टेडियम में मौजूद रहे और दौड़ से लेकर शारीरिक जांच […]

दुमका : आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार से पुलिस रसोइया और जलवाहक की बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. दुमका एसपी विपुल शुक्ला की अध्यक्षता में गठित नियुक्ति समिति में शामिल जामताड़ा के एसपी मनोज सिंह और पाकुड़ के एसपी अजय लिंडा भी गुरुवार को पूरे दिन आउटडोर स्टेडियम में मौजूद रहे और दौड़ से लेकर शारीरिक जांच आदि की प्रक्रिया चलती रही.

एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि दुमका, पाकुड़, जामताड़ा समेत संताल परगना के जिलों में पुलिस रसोइया और पुलिस जलवाहक के कुल मिला कर 29 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि 29 पदों के लिए 8500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गुरुवार को चयन प्रक्रिया के पहले दिन लगभग 1500 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए.

एसपी ने बताया कि शारीरिक दक्षता, शारीरिक जांच के अलावा लिखित परीक्षा भी ली जायेगी और इन तीनों के आधार पर तैयार मेधा सूची के मुताबिक 29 योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें