27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डधारियों ने बीडीओ से की कम अनाज देने की शिकायत

काठीकुंड : डीलर द्वारा अनियमति रूप से व कम अनाज देने की शिकायत काठीकुंड प्रखंड के भंडारों व लखनपुर गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. गुरुवार को ग्रामीण बीडीओ से मिले और एक लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की. कार्डधारी संजय मुरमू, महेंद्र मरांडी, जोनाथन मरांडी, सोनेलाल मुरमू, आंद्रेयस मरांडी, चुड़की मरांडी आदि […]

काठीकुंड : डीलर द्वारा अनियमति रूप से व कम अनाज देने की शिकायत काठीकुंड प्रखंड के भंडारों व लखनपुर गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. गुरुवार को ग्रामीण बीडीओ से मिले और एक लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत की. कार्डधारी संजय मुरमू, महेंद्र मरांडी, जोनाथन मरांडी, सोनेलाल मुरमू, आंद्रेयस मरांडी, चुड़की मरांडी आदि ने बताया कि सभी रायबांध गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लखन मरांडी के कार्डधारी है.

ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि 1-5 कार्डधारियों को तो यूनिट के हिसाब से अनाज दिया जा रहा है. लेकिन 5 से संख्या ज्यादा होती है तो उसे 20 या 22 किलोग्राम ही चावल देता हैं. जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं, तो वह दबंगई करता है. बताया कि सभी कार्डधारियों को दिसंबर महीने का अनाज डीलर द्वारा नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर डीलर को हटाने की मांग की है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें