23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्वल को मिलेंगे दो लाख

सीएम ने की घोषणा : अगले वर्ष से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दुमका : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पारितोषिक प्रदान करते हुए सीएम रघुवर दास ने एलान किया कि अगले वर्ष से इस कार्यक्रम में तीन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को क्रमश: दो लाख रुपये, एक लाख […]

सीएम ने की घोषणा : अगले वर्ष से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर
दुमका : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पारितोषिक प्रदान करते हुए सीएम रघुवर दास ने एलान किया कि अगले वर्ष से इस कार्यक्रम में तीन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को क्रमश: दो लाख रुपये, एक लाख रुपये एवं 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिस्पर्द्धा भी होनी चाहिए.
लिहाजा अगले साल से यह पुरस्कार पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पाने वाले कला दल को मिलेगा. इस वर्ष उन्होंने प्रत्येक कला दल को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि भारत के कण-कण मंे कला विद्यमान है. भारत के प्रति भारतीयों का जज्बा तथा विविधता हमारे देश की पहचान है. झारखण्ड की संस्कृति में देशभक्ति भरा हुआ है. यहां की संस्कृति गौरवशाली है.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आये सभी बच्चों को अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष सेवानिवृत होने वाली जेन्डर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में जहां +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका की छात्राओं ने उनका पारंपरिक जनजातीय रीति से उनका भव्य स्वागत किया, वहीं देवघर के कत्थक नर्तक संजीव परिहस्थ एवं उनके साथियों ने कत्थक नृत्य, होली चाईल्ड, दुमका की छात्राओं ने वन्दे मातरम्, एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया की छात्राओं ने मरहबा, संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी के छात्रों ने दसांय नृत्य, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, दुमका की छात्राओं ने संदेशे आते हैं गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया.
झारखण्ड कला केन्द्र दुमका, कस्तुरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय गोपीकान्दर, सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रानीश्वर, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरैयाहाट, तथा सेक्रेट हर्ट स्कूल, दुमका के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन अंजुला मुर्मू तथा सुमिता सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें