18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षम व्यक्ति सरेंडर करें राशन कार्ड

संताल में सीएम. योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में विशाहा व जामा के बेलकुपी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा गोड्डा/दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राशन कार्ड बनाने में कई विसंगतियां मिली हैं, िजसको दूर किया जा रहा है. सक्षम लोगों का भी राशन कार्ड बन गया है. उन्होंने अपील की कि िजन सक्षम परिवारों […]

संताल में सीएम. योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में विशाहा व जामा के बेलकुपी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा
गोड्डा/दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राशन कार्ड बनाने में कई विसंगतियां मिली हैं, िजसको दूर किया जा रहा है. सक्षम लोगों का भी राशन कार्ड बन गया है. उन्होंने अपील की कि िजन सक्षम परिवारों का राशन कार्ड बन गया है, वे स्वेच्छा से सरेंडर कर दें, अन्यथा जांच के बाद उन पर कार्रवाई होगी.
इन परिवारों के लिए भी राशन कार्ड बनेगा, पर उन्हें अनाज नहीं देकर सिर्फ केरोसिन दिया जायेगा. योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को पथरगामा प्रखंड के विशाहा व दुमका जिलांतर्गत जामा प्रखंड के बेलकुपी गांव में थे.
विशाहा गांव में चौपाल में ग्रामीणों के बीच बैठकर इस अभियान की उपयोगिता को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे गांव में बुनियादी सुविधाएं बहाल होंगी. पंचायतों से ही विकास की गंगा बहेगी. जहां पहले रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में योजनाएं तय होंती थी, अब मुखिया के खाते में सीधे राशि भेजी जायेगी और योजना पंचायत से ही तय होगी.
अब कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा बल्कि सभी को रोजगार मिलना है. इस अभियान के तहत बनायी गयी समिति यह तय करेगी कि कौन सी योजना लेनी है और कौन सी नहीं. मजदूरों का पलायन रोकने के लिये भी कमेटी बनेगी. बेरोजगार मजदूरों को निबंधित किया जायेगा तथा रोजगार प्रदान किया जायेगा.
कृषि व सिंचाई प्राथमिकता सूची में : सीएम श्री दास ने कहा कि भारत की संस्कृति गांव में निवास करती है. कृषि व सिंचाई सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है. पंचायतों में तालाब खुदवाने, जीर्णोद्धार करने व जरूरत के हिसाब से चेक डैम जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दें.
कहा कि चेक डैम कहां बने यह पंचायत की जनता तय करे.
पानी को संचय करने के लिये भी चुने योजना : मुख्यमंत्री श्री दास ने यह भी कहा कि बरसात की पानी को संचय करने के लिये अभी से ही योजना तय करें. छोटी योजना पंचायत से बनायें तथा बड़ी योजना को मंजूरी के लिये उपायुक्त के माध्यम से राज्य को भेजें. बड़ी सिंचाई योजना राज्य से ही पूरी होगी. किसी बिचौलिया की आवश्यकता नहीं है. एक बूंद भी पानी बेकार नहीं जायेगा. पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी.
भ्रष्टाचारमुक्त व नशामुक्त समाज के लिए करें सहयोग : भ्रष्टाचारमुक्त व नशामुक्त समाज बनाने के लिये सभी पहल करेंगे. अकेले सरकार एवं प्रशासन कुछ नहीं कर सकती है. पंचायतों से ही इस मिशन की शुरुआत करें. कहा कि यदि मुखिया इंदिरा आवास के लिये पैसा मांगते हैं तो उनके खिलाफ सीधे 181 नंबर पर डायल कर शिकायत करें. वहीं पदाधिकारियों द्वारा भी गड़बड़ी बरतने पर सीधे तौर शिकायत करने को कहा. बताया कि आदर्श गांव बनाने की जिम्मेवारी सभी की है. इस लक्ष्य को पूरा करें.
लूट की छूट किसी को नहीं : रघुवर
वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अभियानके माध्यम से सीधे तौर पर सभी को संदेश दिया है कि वे भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं. कहा कि लूट की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. इससे राज्य का विकास प्रभावित हुआ है. इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. राज्य अपने संसाधन के हिसाब से काम करेगा. विधवा पेंशन आदि योजना से मार्च के अंत तक सभी को लाभान्वित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें