Advertisement
बच्ची को लगी चोट, मौत
रानीश्वर के पलासडंगाल में आपसी विवाद में मारपीट रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के पलासडंगाल में बुधवार की रात एक अबोध बच्ची की मौत मारपीट के क्रम में चोट लगने से हो गयी. रानीश्वर पुलिस को गुरुवार की सुबह इसकी खबर मिली, तो घटनास्थल पर पहुंच कर उस नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम […]
रानीश्वर के पलासडंगाल में आपसी विवाद में मारपीट
रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के पलासडंगाल में बुधवार की रात एक अबोध बच्ची की मौत मारपीट के क्रम में चोट लगने से हो गयी. रानीश्वर पुलिस को गुरुवार की सुबह इसकी खबर मिली, तो घटनास्थल पर पहुंच कर उस नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया. मृत बच्ची शिवानी दो माह की ही थी. मां मुंगली मुर्मू के बयान पर पलासडंगाल गांव के खांदु मुर्मू को आरोपित बनाया गया है़ आरोपित ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है.
रानीश्वर थाना कांड संख्या 1/ 2016 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ मुंगली मुर्मू ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे पलासडंगाल गांव में खांदु मुर्मू मुंगली के मामा घर पहुंचा. जहां मुंगली बच्ची को जन्म देने के बाद रह रही थी. खांदु ने मुंगली के चचेरे नाना बाबूलाल टुडू के साथ यह कहकर गाली-गलौज व धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया कि उन्होंने सोहराय में उसे निमंत्रण नहीं दिया है़
बाबूलाल को मुंगली की मां वाणेश्वरी छुड़ाने गयी थी़ वाणेश्वरी को भी चोट लगी है़ घर के आंगन में मुंगली अपने दो महीने की बच्ची को गोद में लिये खड़ी थी़ मारपीट के क्रम में खांदु के हाथ से बच्ची को चोट लगने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement