24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज दुमका में, बजट के लिए लोगों से लेंगे सुझाव

दुमका : सीएम रघुवर दास मंगलवार को उपराजधानी दुमका आयेंगे. वे यहां वर्ष 2016-17 के बजट के लिए सुझाव प्राप्त करेंगे. सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस संताल परगना प्रमंडलस्तरीय बजट-पूर्व संगोष्ठी में प्रमंडल के सभी जिलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस बैठक में वित्त सचिव अमित खरे, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग […]

दुमका : सीएम रघुवर दास मंगलवार को उपराजधानी दुमका आयेंगे. वे यहां वर्ष 2016-17 के बजट के लिए सुझाव प्राप्त करेंगे. सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस संताल परगना प्रमंडलस्तरीय बजट-पूर्व संगोष्ठी में प्रमंडल के सभी जिलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस बैठक में वित्त सचिव अमित खरे, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के के विद्यासागर, ग्रामीण विकास विभाग के एनएन सिन्हा,

जल संसाधन विभाग के सुखदेव सिंह प्रधान सचिव, उर्जा विभाग के एसकेजी रहाटे, कल्याण विभाग के राजीव अरुण एक्का, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अमरेन्द्र प्रताप सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के मस्तराम मीणा, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग नीतीन मदन कुलकर्णी, अपर वित्त आयुक्त सतेन्द्र सिंह, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव अराधना पटनायक, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के बिनय कुमार चौबे, झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार मुख्य रुप से भाग लेंगे. इससे पूर्व बजट पूर्व संगोष्ठी धनबाद, गुमला, चाईबासा एवं पलामू में आयोजित की जा चुकी है. इसमें महिला, कृषक, शिक्षाविद, छा़त्र, चैम्बर ऑफ कामर्स, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि अपने-अपने सुझाव देंगे.

दिवंगत पत्रकार के घर भी जायेंगे सीएम : सीएम रघुवर दास दुमका के पत्रकार स्वर्गीय राहुल प्रियदर्शी के बाबूपाड़ा स्थित घर भी जायेंगे और उनकी धर्मपत्नी ईभा देवी को पांच लाख रुपये का चेक भी प्रदान करेंगे. सीएम ने स्व प्रियदर्शी के निधन के दूसरे ही दिन इस आशय की घोषणा रांची में की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें