दुमका : दुमका में जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सोमवार को समाहरणालय सभागार में होगा. चुनाव की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से ही शुरु हो जायेगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि सबसे पहले 25 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) राहुल कुमार सिन्हा जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाचित इन सदस्यों को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण करायेंगे.
तब अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी जिसके लिए समय तय कर दिया गया है. फिर नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा की जायेगी और नाम वापसी की प्रक्रिया भी होगी. प्रत्येक प्रक्रिया के लिए 15 से 45 मिनट तक का समय निर्धारित किया गया है.अध्यक्ष का चुनाव पूरा होगा तो फिर उनका शपथ ग्रहण. फिर उपाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया शुरु होगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया शाम के लगभग 5 बजे तक चलेगी.