दुमका : श्री शिरडीधाम साईं मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव 15 फरवरी को मनाया जायेगा. इसका निर्णय मंदिर ट्रस्ट की रविवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक में तीरसे वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से मनाने तथा इसकी तैयारी को लेकर चरचा की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि वार्षिकोत्सव पर भजन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बाहर से भजन गायक को बुलाया जायेगा. श्री साईं मंदिर और उसके बगल के बजरंगबलि के मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा.
साथ ही विद्युत की भी भव्य साज सज्जा की जायेगी और विद्युत तोरणद्वार भी बनाये जायेंगे. वार्षिकोत्सव के पर वार्षिक पत्रिका 54 पृष्ठों की श्री साईं संदेश प्रकाशित की जायेगी और भक्तों के बीच भंडारा आयोजित कर महाप्रसाद के रूप में शाही खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भक्त पहुंचे इसके लिए इसके प्रचार प्रसार पर बल देते हुए पंपलेट, आमंत्रण पत्र बांटने तथा शहर में माइकिंग कराने का निर्णय लिया गया.
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी, पवन केशरी, राजीव रंजन, नंदकिशोर शर्मा, उत्तम कुमार, अनुज कुमार सिंह, दयानंद श्रीवास्तव, प्रतिमा अंबष्ठ, अनिल कुमार झा, मनोज घोष, अरूणा सिंह, अजय कुमार गुप्ता, सुनील खैरा, ब्रजकिशोर सिंह, रामकुमार जायसवाल, नवीन सिंह, रंजन कुमार सिन्हा, सुमन साहा, अजय झा, दीपक कोठरीवाल, दिलीप शर्मा, डाॅ बीके मिश्र, प्रो अनिल सिंह, गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.