दुमका कोर्ट : पत्नी की हत्या मामले में शनिवार को दुमका के एक पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया है. उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी है. 18वीं बटालियन के सशस्त्र पुलिस जवान अंकित कुमार को दुमका के विजयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने के लिए शनिवार को सीजेएम राधाकृष्ण के न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने का आदेश दिये जाने के बाद अंकित कुमार को लेकर पुलिस गौतमबुद्ध नगर के थाने नोएडा ले चली गयी.
जानकारी के अनुसार दिसंबर में अंकित कुमार छुट्टी पर अपने घर गया था और परिवारवालों के साथ मिलकर दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर पंखे से लटका दिया था. इसके बाद वह फिर से डयूटी पर लौट गया. उत्तर प्रदेश खुर्द मेरठ सरूरपुर के राजेंद्र ने अपनी बेटी की हत्या किये जाने के मामले में दामाद अंकित कुमार और उसके परिवारवालों पर भादवि की दफा 498 ए, 304 बी, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की दफा 3 एवं 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में अंकित कुमार को तलाश करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस दुमका पहुंची थी.