20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बीमित हुए विवि कर्मी

– आनंद जायसवाल – दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही सैकड़ों शिक्षक – कर्मचारी के वेतन से हर माह सामूहिक बीमा के लिए निर्धारित राशि की कटौती तो कर रहा है, लेकिन आज तक शिक्षक-कर्मचारी बीमित नहीं हो पाये हैं. उनसे हर महीने वसूली गयी राशि से सामूहिक बीमा के […]

– आनंद जायसवाल –

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही सैकड़ों शिक्षक – कर्मचारी के वेतन से हर माह सामूहिक बीमा के लिए निर्धारित राशि की कटौती तो कर रहा है, लेकिन आज तक शिक्षक-कर्मचारी बीमित नहीं हो पाये हैं.

उनसे हर महीने वसूली गयी राशि से सामूहिक बीमा के प्रीमियम भरने की बजाय उसे विश्वविद्यालय के एक बचत खाते में जमा कराया जा रहा है. लिहाजा सामूहिक बीमा का लाभ पाने से विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी वंचित हैं.

उल्लेखनीय है कि जब यह विश्वविद्यालय नहीं बना था, तब भागलपुर विवि सरकार की योजना के तहत सामूहिक बीमा का लाभ उपलब्ध कराता था. अलग होने के बाद सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय उसी अनुरूप शिक्षकों व तृतीय वर्ग के कर्मियों से सामूहिक बीमा के लिए 80 रुपये व कल्याण कोष में 10 रुपये प्रतिमाह तथा चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों से क्रमश: 40 व 5 रुपये प्रतिमाह वेतन से कटौती करता रहा, लेकिन किसी बीमा कंपनी से मिलकर अपने कर्मियों-शिक्षकों को बीमित कराने में विफल रहा.

बहरहाल विवि प्रशासन तृतीय वर्ग के कर्मी या किसी शिक्षक के आकस्मिक निधन पर 96 हजार रुपये तथा चतुर्थवर्गीय कर्मी के निधन पर उनके परिजन को 50 हजार रुपये की सहायता बचत खाते में उपलब्ध उक्त सामूहिक बीमा की राशि से करता है. लेकिन उक्त खाते में पर्याप्त राशि नहीं रहने की वजय से यह राशि भी एकमुश्त नहीं मिल पाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें