दुमका : उपराजधानी दुमका को एक बार फिर से अतिक्रमणमुक्त बनाने की कवायद शुरु हो गयी है. नगर परिषद् चौक से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए थाना रोड में दोपहर बाद तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. खुद अनुमंडल पदाधिकारी जीशान अली ने इस अतिक्रमण हटाने के अभियान का नेतृत्व किया. इस अभियान में डीएसपी अशोक कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, अंचल अधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप महतो, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
दुमका : उपराजधानी दुमका को एक बार फिर से अतिक्रमणमुक्त बनाने की कवायद शुरु हो गयी है. नगर परिषद् चौक से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए थाना रोड में दोपहर बाद तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. खुद अनुमंडल पदाधिकारी जीशान अली ने इस अतिक्रमण हटाने के अभियान का नेतृत्व किया. […]
इस अभियान के दौरान जहां मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के समीप अस्थायी रुप से बांस-बल्ले लगाकर कपड़े आदि की दुकान को हटवाया गया, वहीं सामने भी दुकानों के उपर रलगवाये गये शेड उखड़वा दिये गये. जिला परिषद् के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर चलाये जा रहे दुकानों को तथा कई गुमटियों को भी जेसीबी लगाकर हटवाया दिया गया और उसे जब्त कर लिया गया.
इसी तरह वीर कुंवर सिंह चौक के आसपास भी कई दुकानों के बाहर चदरे के लगवाये गये शेड तथा पक्के निर्माण को कबाड़ दिया गया. रॉयल होटल के बाहर पानी के लिए दो टंकियों को भी जेसीबी से उखाड़ डाला गया. थाना रोड में दर्जनों स्थानों पर इस तरह की कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement