दुमका कोर्ट : नेशनल हाइस्कूल के समीप पिकअप वैन से ले जाये जा रहे कई मवेशियों को मुखिया चंद्रमोहन हांसदा और सामाजिक कार्यकर्ता महेश प्रसाद साह के प्रयास से पास में ही श्रीश्री गोशाला पहुंचाया गया. पिकअप से उतारे गये मवेशियों की खराब स्थिति को देख पशु चिकित्सक को बुलाया गया. सभी मवेशियों को इंजेक्शन […]
दुमका कोर्ट : नेशनल हाइस्कूल के समीप पिकअप वैन से ले जाये जा रहे कई मवेशियों को मुखिया चंद्रमोहन हांसदा और सामाजिक कार्यकर्ता महेश प्रसाद साह के प्रयास से पास में ही श्रीश्री गोशाला पहुंचाया गया. पिकअप से उतारे गये मवेशियों की खराब स्थिति को देख पशु चिकित्सक को बुलाया गया.
सभी मवेशियों को इंजेक्शन लगाये गये. मुखिया चंद्रमोहन हांसदा ने कहा कि पशु तस्करी लगातार हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसे आज रोका था. प्रशासन ने भीड़ के सामने ही एक वाहन को बिना पड़ताल जाने दिया. प्रशासनिक मिलीभगत से ही पशु तस्करी हो रही है.
बचने के लिए पशु तस्कर पूरा ढंक देते हैं ट्रक को तिरपाल से : मवेशियों को ठीक उसी तरह ट्रक और पिक वाहन में ले जाया जाता है, जैसे की ट्रक में दाल-चावल की बोरियां लादने के बाद उसे तिरपाल से चारों ओर से ढंक दिया जाता है. पशुओं को ले जाने के लिए पशु तस्कर इस तरह से ट्रक को बांधते है, कोई समझ नहीं सकता कि उसके अंदर मवेशी हैं. ढंके रहने और अधिक संख्या में पशुओं को ठूस दिये जाने से ही मवेशियों की हालत गंतव्य तक पहुंचने से पहले खराब हो जाती है.