दुमका : स्वामी विवेकानंद की जयंती की तैयारी को लेकर रविवार को श्रीरामकृष्ण आश्रम के सदस्यों की एक बैठक स्वामी विश्वरूप महाराज की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 12 जनवरी को स्वामीजी के जयंती के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली निकालने और सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसमें स्वामी महाराज ने बताया कि सुबह 8.30 बजे मोटरसाईकिल रैली की शक्ल में विवेकानंद चौक पहुंच कर उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
इसके बाद आश्रम के सदस्य 9.30 बजे सदर अस्पताल पहुंच कर यहां भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दोपहरबाद 2 बजे आश्रम में एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. जिसका विषय ‘स्वामी विवेकानंद के संदर्भ में नयी पीढ़ी के निर्माण में शिक्षक एवं अभिभावक की भूमिका’ होगी. इस सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अच्युतानंद ठाकुर होंगे.
बैठक का संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो और धन्यवाद ज्ञान प्रताप शंकर सिंह ने किया. मौके पर अतुल चंद्र महतो, हिमांशु शेखर यादव, प्रताप शंकर सिंह, अजय कुमार घोष, गापीनाथ दास, नीरज कुमार नाग, पार्थ सारथी सेन, समुंत कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, मिलन कुमार घोष, विद्य सुंदर ठाकुर, आशीष कुमार, नंद कुमार ठाकुर, अन्नत लाल खिरहर, रामचंद्र लायक, मनोज कुमार नाग, बबन कुमार सरकार, तरूण कुमार घाटी आदि मौजूद थे.