23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशासन के लिए सूचनाधिकार जरूरी

दुमका : जन सूचना पदाधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप ने कहा है कि सुशासन कायम करने की दिशा में सूचना का अधिकार महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा नागरिक केंद्रित व्यवस्था में हम जी रहे हैं इसलिए नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखना हमारा […]

दुमका : जन सूचना पदाधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप ने कहा है कि सुशासन कायम करने की दिशा में सूचना का अधिकार महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा नागरिक केंद्रित व्यवस्था में हम जी रहे हैं इसलिए नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखना हमारा ध्येय होना चाहिए.

श्री स्वरूप ने कहा कि जन सूचना पदाधिकारी आवेदन प्राप्त होने के बाद पूरी सजगता और तत्परता से अभिलेख संधारित करें तथा ससमय सूचना प्रदान करें. मुख्य सूचना आयुक्त ने जन सूचना पदाधिकारियों की शंकाओं का भी समाधान किया. तृतीय पक्ष की सूचना तथा अन्य कई मामलों का उदाहरण देकर समझाया. मुख्य सूचना आयुक्त ने कहा कि जन सूचना पदाधिकारी एक्ट के प्रावधानों से स्वयं को अपडेट रखें तथा सूचना देने के क्रम में उसे दिखाएं.

उन्होंने प्रथम अपीलीय पदाधिकारी से बेहतर और संवेदनशील भूमिका की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि वे भी अपनी जिम्मेवारी को शिद्दत से महसूस करें. मुख्य सूचना आयुक्त ने दंड प्रक्रिया के बारे में भी आयोग के अधिकारों की चर्चा की. लंबी चली कार्यशाला में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वागत किया तथा सभा का संचालन उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें