मुरलीपहाड़ी : नये साल का इंतजार प्रखंड क्षेत्र के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. नव वर्ष 2016 का स्वागत लोग नये-नये अंदाज में करेंगे. नये साल के पहले दिन युवक, युवतियां व बच्चे पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यालय से लगभग दस किमी की दूरी पर स्थित करमदहा पिकनिक मनाने का प्रसिद्ध स्थल माना जाता है.
जहां जामताड़ा, धनबाद सहित अन्य क्षेत्रों से लोग पिकनिक मनाने आते हैं. उक्त स्थल पर प्रकृति का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है. दुखिया बाबा मंदिर धर्म व आस्था का प्रसिद्ध केंद्र है. यहां दूर-दराज से लोग पूजा-अर्चना करते आते हैं. चारो ओर नदी की कलकल धारा लोगों को खूब लुभाती है. धनबाद, जामताड़ा जिला को जोड़ने वाली उच्च स्तरीय पुल आवागमन के लिये प्रसिद्ध है. जनवरी के पहली तारीख को पिकनिक मनाने लोग यहां आते हैं. इस दौरान यहां मेला जैसा दृश्य देखा जाता है.