19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं सचिव सह नये एसडीओ जिशान कमर अहमद ने सोमवार को मंदिर व्यवस्था का जायजा लिया. न्यास समिति के पिछले बैठक में लिए गये प्रस्तावों पर मंदिर से जुडे कार्यों कि समीक्षा की. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास से जानकारी प्राप्त कर […]

बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं सचिव सह नये एसडीओ जिशान कमर अहमद ने सोमवार को मंदिर व्यवस्था का जायजा लिया. न्यास समिति के पिछले बैठक में लिए गये प्रस्तावों पर मंदिर से जुडे कार्यों कि समीक्षा की.
मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने मंदिर एवं उसके आसपास साफ -सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त किया. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास से सख्त अंदाज में साफ -सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही. डीसी ने कहा सफाई संवेदक यदि ठीक तरीके से काम नहीं करते तो उसे हटायें अन्यथा ब्लैक सूची में डाल दें. नये एसडीओ श्री अहमद पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार डीसी के साथ बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे थे. मंदिर कर्मियों से मिले. यहां की व्यवस्था से डीसी ने उन्हें अवगत कराया.
प्रवेश द्वारों पर अनावश्यक दवाब होगा कम
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले 2016 में बासुकिनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन पूजन की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस वावत मंदिर के पूर्वी गेट पर स्थित संस्कार मंडप के उपर से स्टील का ओवर फूट ब्रीज के माध्यम से कांवरियों को सीधे मंदिर प्रांगण में भैरव मंदिर के समीप उतारा जायेगा.
जहां से शिवभक्त कतारबद्ध होकर मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करेंगे. एैसी व्यवस्था किये जाने से मंदिर के तीनों प्रवेश द्वार पर कांवरियों की अनावश्यक भीड का दबाब समाप्त हो जायेगा. तीनों प्रवेश द्वारों को सामान्य रूप से कांवरियों के मंदिर प्रवेश हेतु खुला रखा जायेगा. इस व्यवस्था में घुसपैठ की संभावना भी कम हो जायेगी.
खंडित मूर्ति बदलेगी
उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी देवताओं की खंडित मूर्ति बदलने की दिशा में क्या कार्य हुए उसकी जानकारी प्राप्त किया. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ ने उन्हें खंडित मूर्ति से जुडे सभी बातों से अवगत कराया. मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, कनीय अभियंता कुमार गौरव, मदन झा, सुभाष राव, रविंद्र मोदी आदि उपस्थित थे.
शिवगंगा का निरीक्षण किया
डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं एसडीओ ने शिवगंगा में बने आउटलेट का निरीक्षण किया. शिवगंगा में शैवालयुक्त हरे जल को देख उन्होंने चिंता व्यक्त किया. आउटलेट में बने पानी निकास गेट को बडा कराने का निर्देश दिया. मंदिर प्रभारी को शिवगंगा आउटलेट में त्वरित गति से कार्य कराने का निर्देश दिया ताकि पानी के उपर जमा हरी काई निकास गेट से पानी के साथ बाहर निकल सके. बीडीओ ने शिवगंगा के समीप डीप बोरीगं कराने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें