फ्रॉग रेस में कार्तिक व पूजा ने मारी बाजीफोटो : 24 जाम 16,17 प्रार्थना करते बच्चेप्रतिनिधि, नाला प्रखंड के सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में यीशु मसीह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मंच का संचालन छात्र राजकुमार माजी ने किया. कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक रूप से शिक्षिका शशिलता के नेतृत्व में गीत प्रस्तुत की. अवसर पर यीशु मसीह के जीवनी पर नन्ही छात्रा शोभा पाल, राजकुमार माजी ने प्रभु के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला. तत्पश्चात सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से जिंगल बेल जिंगल बेल राइग गाया. मौके पर फ्रॉग रेस में बालक ग्रुप में प्रथम कार्तिक मुर्मू, द्वितीय सुभाष खान, तृतीय प्रियांशु मंडल. वहीं बालिका वर्ग में पूजा राय प्रथम, कविता राय द्वितीय, जुई माजी तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बालक ग्रुप में प्रवीर मरांडी प्रथम, विष्णु मंडल द्वितीय, राकेश माजी तृतीय रहे. बालिका ग्रुप में वृष्टि दत्ता प्रथम, अंजली टुडू द्वितीय, पूजा सोरेन तृतीय रहे. जबकी फलेट रेस में अनूप सोरेन, बिक्रम पाल तथा संजय घोष तथा बालिका ग्रुप में तृप्ती यादव, सोनिया किस्कू तथा आरती हांसदा ने बाजी मारी. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य शशिलता हेम्ब्रम, विद्यालय के संचालक गोविंद माजी, दामोदर मंडल, प्रितम चक्रवर्ती, जयंत गोस्वामी, प्रितम सरकार, प्रदीप कुमार, प्रमिला सोरेन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
????? ??? ??? ??????? ? ???? ?? ???? ????
फ्रॉग रेस में कार्तिक व पूजा ने मारी बाजीफोटो : 24 जाम 16,17 प्रार्थना करते बच्चेप्रतिनिधि, नाला प्रखंड के सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में यीशु मसीह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके मंच का संचालन छात्र राजकुमार माजी ने किया. कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक रूप से शिक्षिका शशिलता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement