13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ?????? ????? ?????: ????

मसलिया में खुलेगा महिला कॉलेज: लोइसस्कूल के पुस्तकालय, कंप्यूटर व आर्ट क्राॅफ्ट कक्ष का मंत्री लोइस ने किया उदघाटनआदिवासी कल्याण छात्रावास के निर्माण का भी दिया आश्वासन प्रतिनिधि, दलाही कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया के प्रांगण में नवनिर्मित पुस्तकालय, कंप्यूटर एवं आर्ट क्राॅफ्ट कक्ष का उदघाटन किया़ […]

मसलिया में खुलेगा महिला कॉलेज: लोइसस्कूल के पुस्तकालय, कंप्यूटर व आर्ट क्राॅफ्ट कक्ष का मंत्री लोइस ने किया उदघाटनआदिवासी कल्याण छात्रावास के निर्माण का भी दिया आश्वासन प्रतिनिधि, दलाही कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया के प्रांगण में नवनिर्मित पुस्तकालय, कंप्यूटर एवं आर्ट क्राॅफ्ट कक्ष का उदघाटन किया़ क्रम में अपने संबोधन के दौरान मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने ग्रामीणों एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों की मांग पर मसलिया प्रखंड में एक महिला कॉलेज की स्थापना करने तथा हाई स्कूल में समुचित संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने चार कंप्यूटर देने, एक आदिवासी कल्याण छात्रावास का निर्माण कराने, स्कूली बच्चों के लिए 100 सेट बेंच डेस्क भी प्रदान करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने की. प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशल कुमार ने विद्यालय की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि विगत मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहने तथा मॉडल विद्यालय के दो छात्र नितेश कुमार गुप्ता तथा विद्युत मंडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने की जानकारी दी. अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चन्द्र सिकु, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश दत्त, सुभाष दास, अक्षय दास, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कुमार नन्दी, उज्ज्वल नन्दी, गौरी शंकर यादव, प्रो हनीफ अंसारी, मुखिया पलटन किस्कू, प्रियंका हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य माला नन्दी, वार्ड सदस्य होलिका नन्दी, अनन्त कुमार नन्दी, भुवन नन्दी, सरोज कुमार आचार्य सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे़ …………………..फोटो दलाही-1/2………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें