रानीश्वर : दक्षिणजोल पंचायत के निझुरी के ग्रामीणों ने गांव के राशन दुकान में किरासन तेल वितरण बंद करा दिया़ ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के बहुत सारे लोगों का नयी सूची में नाम नहीं है. जिससे उन्हें किरासन तेल भी नहीं मिल पा रहा है़ संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर नयी सूची में संशोधन करने का अनुरोध किया है़
ग्रामीण विश्वनाथ घोष, वंशगोपाल घोष, फटीक रामदास, तापस घोष, जगन्नाथ घोष, अशेक घोष आदि ने बताया कि यहां बिजली की आंखमिचौनी जारी रहती है़ शाम ढलते ही बिजली गुल हो जाती हैऔर ऐसे में ग्रामीणों को राशन दुकान से किरासन तेल मिलना भी बंद हो गया है़ जबकि संपन्न लोगों ने बताया कि हमें चावल की जरूरत नहीं है़ लेकिन किरासन तेल की जरूरत है़ किरासन तेल खुले बाजार में भी नहीं मिल रहा है़ बिजली की आंखमिचौनी जारी रहने तथा बाजार में किरासन तेल उपलब्ध नहीं रहने से काफी परेशानी होती है.