कम अनाज मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया बीडीओ का घेराव प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजवे पंचायत के बुधुडीह गांव के लगभग 100 की संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को बीडीओ का घेराव किया. ये लोग गांव के डीलर गुलखी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कुसमी देवी द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिये जाने की शिकायत कर रहे थे. साथ ही ग्रामीणों ने डीलर के विरूद्ध कार्यवाही करने की भी मांग की है. पीला कार्ड व अंत्योदय कार्डधारियों की शिकायत है कि डीलर द्वारा हर कार्डधारी को माह में 3 किलोग्राम चावल व 3 लीटर किरोसीन तेल दिया जा रहा है. जबकि हर पीलाकार्डधारी के लिए सरकारी दर पर 4 किलोग्राम अनाज और 4 लीटर केरोसिन निर्धारित किया गया है. इसके कारण लगभग 100 कार्डधारी अक्टुबर से दिस्मबर तक चावल व तेल लेने से इनकार भी कर दिया था. इधर बीडीओ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि बुधुडीह के ग्रामीणों का 7 दिसम्बर को शिकायत मिला है. जांच का आदेश एमओ को दे दी गई है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उन्होंने दो दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो रामगढ़-हंसडीहा सड़क जाम करने को बाध्य होंगे. ……………………………..फोटो22 रामगढ़-1बीडीओ का घेराव कर विरोध करते कार्डधारी…………………………………….
BREAKING NEWS
?? ???? ????? ?? ????? ????????? ?? ???? ????? ?? ?????
कम अनाज मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया बीडीओ का घेराव प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कांजवे पंचायत के बुधुडीह गांव के लगभग 100 की संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को बीडीओ का घेराव किया. ये लोग गांव के डीलर गुलखी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कुसमी देवी द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement