28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?????? ??? ??? ??????? ???????, ???????? ?? ???? ??? ?? ???? ???? ??

होली चाइल्ड में मना वार्षिक महोत्सव, छात्राओं ने अपनी कला से मोहा सबका मन नगर प्रतिनिधि, दुमकाउपराजधानी दुमका के दुधानी स्थित होली चाईल्ड स्कूल में रविवार को ‘दि ट्रयूटिंग एरांउड द वर्ल्ड’ नाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

होली चाइल्ड में मना वार्षिक महोत्सव, छात्राओं ने अपनी कला से मोहा सबका मन नगर प्रतिनिधि, दुमकाउपराजधानी दुमका के दुधानी स्थित होली चाईल्ड स्कूल में रविवार को ‘दि ट्रयूटिंग एरांउड द वर्ल्ड’ नाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी विपुल शुक्ला शामिल हुए. समारोह का उद्घाटन दुमका धर्मप्रांत के विशप जुलियस मरांडी एवं होली चाईल्ड स्कूल की प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता ने द्वीप प्रज्जलित कर किया. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न राज्यों की गीत संगीत के माध्यम से देश की विभिन्न संस्कृति एवं नृत्य को प्रस्तुत किया. इसके साथ ही अराउंड द वर्ल्ड थीम से चाईना, अफ्रीका, स्पेन, ब्राजील से लेकर कई देशों के नृत्य और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गयी. स्कूली बच्चाें ने राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी, तारा रम पम, फनी डांस, बिहु डांस प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों सहित मुख्य अतिथियों का मन-मोह लिया. कार्यक्रम का आकर्षण का भांगड़ा एवं परियों का डांस रहा. कार्यक्रम के अंत में जीजस क्राईस्ट के जन्म को प्रदर्शित किया गया और कैरोल गाये गये. अपने बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए काफी संख्या में उनके अभिभावक पहुंचे थे. अपने संबोधन में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रतिभा भवन, मैट्रो सिटी या हाई-फाई संस्कृति की मोहजात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई तो जरूरी है ही, पर उसके साथ ही साफ्ट स्किल बहुत मायने रखता है. साॅफ्ट स्कील मतलब आपके बोलने का तरीका, आप खुद को किस प्रकार से प्रस्तुत करते हैं क्योंकि यह कमर्शियल युग है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का यह भी दायित्व है कि वह छात्रों के व्यक्तित्व को निखारे और इसमें शिक्षण से अलग यानि खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है…………………..फोटो20 दुमका 111/112/113/114………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें