नवादा : नगर पर्षद सभागार में बुधवार को पार्षदों की बैठक हुई. इसमें पहले हुए बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि सहित नौ एजेंडों पर वार्ड सदस्यों की अनुमति ली गयी. बैठक के दौरान नगर के ननौरा रोड स्थित मुक्ति धाम की बंदोबस्ती पर चर्चा की गयी.
पिछले दो साल से बन कर तैयार मुक्तिधाम का टेंडर का प्रस्ताव दो बार निकाला गया, लेकिन किसी ने नहीं लिया.
इस बार उसमें बने तीन दुकानों को एक घाट से जोड़ कर बंदोबस्त कराने की सहमति सदस्यों ने दी. सदस्यों ने तीन साल तक के लिए मुक्तिधाम की बंदोबस्ती कराने की बात कहीं. साथ ही बंदोबस्ती का सरकारी दर 20 हजार रुपये रखे जाने पर सहमति बनायी. इस दौरान मुक्ति धाम में शव जलाने पर प्रति शव 60 रुपये रेट का निर्धारित किया गया.
दुकानों की बंदोबस्ती के मुद्दे पर सदस्यों ने कहा कि 2014 में जो दुकानें खाली हो रही है, उसकी सूची सभी वार्ड सदस्यों को दी जाये व जिनके दुकान का समय समाप्त हो गयी है उसकी भी सूची उपलब्ध करा कर एक साथ बंदोबस्ती करायी जाये. इस बिंदु पर अगली बैठक में सूची मिलने के बाद सहमति दिये जाने की बात कहीं.
स्लम एरिया पर विचार
बैठक के दौरान 27 जुलाई, 2013 की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि के बाद समग्र सेवा केंद्र के पत्रांक 12/एसएसआइसी स्पर 13-14 जो स्लम क्षेत्र संबंधित है, पर विचार किया गया. साथ ही समग्र सेवा केंद्र संस्था द्वारा 40 प्रतिशत स्लम एरिया के अनुमोदन पर विचार लिया गया.
सदस्यों ने पूर्व के स्लम एरिया की सूची जारी करने को कहा. सशक्त स्थायी समिति की पहले हुई बैठक की कार्यवाही पर सहमति दी गयी. नगर पर्षद के सफाई जमादार अशोक कुमार को सफाई पर्यवेक्षक पद पर व सहायक कुलदीप प्रसाद को रोकड़ पाल के पद पर प्रोन्नति किये जाने पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी और उसे अगली बैठक में रखने को कहा. वार्ड सदस्य राजेश कुमार मुरारी ने कहा कि अधिनियम को देख कर व वरीयता के आधार पर प्रोन्नत किया जाना चाहिए.