153 हृदय व मधुमेह रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच मां ललिता हॉस्पीटल ने लगाया मेडिकल कैंप देवघर से पहुंचे थे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत गर्ग एवं डॉ राजकुमारइसीजी एवं ब्लड सुगर का भी हुई नि:शुल्क जांच संवाददाता, दुमकामां ललिता सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल एंड ट्रोमा सेंटर देवघर द्वारा उपराजधानी दुमका के टीन बाजार में एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया. जिसमें हृदय एवं मधुमेह के 153 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कैम्प में डीएम कार्डियोलाॅजिस्ट डॉ हेमंत गर्ग एवं एमडी मेडिसीन डॉ राजकुमार ने मरीजों की जांच की तथा चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया. ये दोनों चिकित्सक मां ललिता हॉस्पीटल से ही जुड़े हुए हैं. नि:शुल्क मेडिकल कैंप में रोगियों का मुफ्त में ईसीजी, बीपी एवं ब्लड सुगर की जांच करायी गयी.नियमित करें व्यायाम, वजन करें नियंत्रितडॉ हेमंत गर्ग ने कहा कि मधुमेह मरीज नियमित व्यायाम करें तथा अत्यधिक कैलोरी वाले आहार न लें. वहीं बताया कि मोटापा हृदय रोग को बढ़ावा देती है. इसलिए वजन पर भी नियंत्रण रखना जरूरी है. मां ललिता सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल एंड ट्रोमा सेंटर देवघर के मेडिसीन डॉ राजकुमार ने हृदय रोगियों को कम नमक खाने की भी सलाह दी. शाकाहारी भोजन करने की भी उन्हें सलाह दी गयी.जांच के लिए पहुंची थी पूरी टीममां ललिता सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल एंड ट्रोमा सेंटर देवघर के मार्केटिंग टीम के अनिल कांत झा ने बताया कि इस कैमप के लिए टीम यहां पहुंची हुई थी. उन्होंने बताया कि मां ललिता हॉस्पीटल में न्यूरो सर्जरी, हड्डी रोग, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, एनजियोग्राफी, एनजियोप्लास्टी तथा डायलिसस जैसी सेवायें उपलब्ध हैं, जहां मरीज अन्य बीमारियों का ईलाज किफायती दर पर करा सकते हैं……………………………..फोटो103/104/105………………………….मरीजों की जांच करते चिकित्सक तथा इसीजी करते स्वास्थ्यकर्मी.
BREAKING NEWS
153 ???? ? ?????? ??????? ?? ??? ??:????? ????
153 हृदय व मधुमेह रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच मां ललिता हॉस्पीटल ने लगाया मेडिकल कैंप देवघर से पहुंचे थे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत गर्ग एवं डॉ राजकुमारइसीजी एवं ब्लड सुगर का भी हुई नि:शुल्क जांच संवाददाता, दुमकामां ललिता सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल एंड ट्रोमा सेंटर देवघर द्वारा उपराजधानी दुमका के टीन बाजार में एक नि:शुल्क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement