संजीव हत्याकांड: पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथबाइक के साथ दूसरा हेलमेट किसका था यह भी पता नहीं चल पाया हैवहीं पुलिस कम-से-कम दो लोगाें को संलिप्तता की संभावना जता रहीप्रतिनिधि, सरैयाहाटदेवघर जिले के झौंसागढ़ी में रहने वाले युवक संजीव राउत की हत्या के पांच दिन गुजर जाने के बाद भी दुमका पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. जिले के सरैयाहाट प्रखंड के माथाकेशो-कोठिया के समीप संजीव राउत की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. उसकी हत्या किसने की. उसके शव के पास पड़ी अपनी मोटरसाइकिल में दूसरा हेलमेट किसका था, पुलिस यह भी पता नहीं कर सकी है. संजीव देवघर से हर सोमवार को तकादा और आॅर्डर लेने के सिलसिले में गोड्डा जाता था तथा शाम को वापस लौटता था. जिस वक्त उसकी हत्या हुई थी, उस वक्त वह वापस लौट रहा था. उसके शव के पास दूसरा हेलमेट मिलना एक सवाल पैदा करता है कि कहीं उसके साथ ही तो हत्यारा नहीं चला था. या फिर किसी दूसरी मोटरसाइकिल से वह था और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हड़बड़ में अपनी हेलमेट को वारदात स्थल पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ. सूत्रों की माने तो पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गयी है कि गोड्डा आने-जाने के क्रम में संजीव का किस-किस के साथ संपर्क हुआ था. वह कहां-कहां गया था. सब कुछ खंगाल रही है. थाना प्रभारी डॉ अजय कुमार ने कहा है कि अभी तक संजीव हत्याकांड मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका है. ” मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. इसके लिए हम मैनुअल ही नहीं तकनीकी आधार पर भी छानबीन कर रहे हैं. जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि इसमें कम से कम दो अपराधी जरूर शामिल रहे होंगे.”पीतांबर सिंह खेरवार, डीएसपी.
????? ?????????: ???? ??? ??? ?? ????? ???? ???
संजीव हत्याकांड: पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथबाइक के साथ दूसरा हेलमेट किसका था यह भी पता नहीं चल पाया हैवहीं पुलिस कम-से-कम दो लोगाें को संलिप्तता की संभावना जता रहीप्रतिनिधि, सरैयाहाटदेवघर जिले के झौंसागढ़ी में रहने वाले युवक संजीव राउत की हत्या के पांच दिन गुजर जाने के बाद भी दुमका पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement