पेज-3// धान अधिप्राप्ति के लिए जिले में 16 लैंपस चिह्नित किसान 1410 रुपये प्रति क्विंटल बेच सकेंगे धान धान की खरीदारी 31 मार्च तक होगी किसानों को भुगतान एकाउंट पेयी चेक अथवा एनइएफटी के माधम से होगासंवाददाता, दुमकादुमका जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हो गया है. किसानों से जिले के विभिन्न लैम्पस सरकारी स्तर पर निर्धारित न्यूनत्तम समर्थन मूल्य के रूप में 1410 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से धान की खरीद करेंगे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए जिले के 16 लैंपस चिह्नित किये गये हैं. इनमें दुमका प्रखंड का आसनसोल व रानीबहाल लैम्पस, जामा का लकड़ापहाड़ी लैम्पस, जरमुंडी प्रखंड का जरमुंडी व सहारा लैम्पस, रानीश्वर को सुखजोड़ा, आसनबनी व चोपाबथान लैम्पस, सरैयाहाट का दिग्घी लैम्पस, काठीकुंड का सालदाहा लैम्पस, गोपीकांदर का गोपीकांदर लैम्पस, शिकारीपाड़ा प्रखंड का शिकारीपाड़ा व सरसाजोल लैम्पस, रामगढ़ प्रखंड का रामगढ़ लैम्पस तथा मसलिया के गम्हरिया व मकरमपुर लैम्पस में धान की खरीद होगी.डीसी ने बताया कि किसानों से प्रति हेक्टेयर अधिकत्तम 40 क्विंटल धान क्रय किया जायेगा. धान की खरीदारी 31 मार्च तक होगी. किसानों को भुगतान एकाउंट पेयी चेक अथवा एनइएफटी के माधम से होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दो सालों से धान की अधिप्रप्ति नहीं हो रही थी. डीसी ने बताया कि धान को सीधे चावल मीलों में भेजा जायेगा और बदले में चावल लेकर उसे एफसीआई को उपलब्ध कराया जायेगा. ……………..फोटो16-डीयूएम-101पत्रकारों को जानकारी देते डीसी राहुल कुमार सिन्हा.
???-3// ??? ??????????? ?? ??? ???? ??? 16 ????? ???????
पेज-3// धान अधिप्राप्ति के लिए जिले में 16 लैंपस चिह्नित किसान 1410 रुपये प्रति क्विंटल बेच सकेंगे धान धान की खरीदारी 31 मार्च तक होगी किसानों को भुगतान एकाउंट पेयी चेक अथवा एनइएफटी के माधम से होगासंवाददाता, दुमकादुमका जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हो गया है. किसानों से जिले के विभिन्न लैम्पस सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement