28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेफरल अस्पताल में अवैध वसूली को लेकर मरीजों ने किया हंगामा

बासुकिनाथ : रेफरल अस्पताल जरमुंडी में मंगलवार को बंध्याकरण कराने आये मरीजों ने अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा किया. मरीजों ने बताया कि रात में सूई देने के एवज में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की अवैध वसूली की गयी. सुरेंद्र साह ने बताया कि कर्मी को पैसे नहीं देने […]

बासुकिनाथ : रेफरल अस्पताल जरमुंडी में मंगलवार को बंध्याकरण कराने आये मरीजों ने अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा किया. मरीजों ने बताया कि रात में सूई देने के एवज में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की अवैध वसूली की गयी. सुरेंद्र साह ने बताया कि कर्मी को पैसे नहीं देने पर उसने सूई नहीं दिया. मरीज मनोज यादव, दिलीप मिस्त्री, राजू मिर्धा, तिलवरिया का बच्चन मिस्त्री, कृष्ण मिस्त्री, तरन गांव के धनंजय कुमार, बांधडीह गांव के मंगल महतो, पतसरा गांव के अरुण मंडल, पोखरिया गांव के बासुकी कुंवर सहित अन्य मरीजों ने बताया कि देर रात सूई देने के नाम पर अवैध वसूली किया गया.
जानकारी मिलने के बाद प्रखंड चिकित्सा प्रभारी विजय कांत तिवारी रेफरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बंध्याकरण के मरीजों से जानकारी प्राप्त की. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पहुंचने तक मरीज अस्पताल से जा चुके थे. डाॅ तिवारी ने कर्मियों से मामले की जानकारी प्राप्त की. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि दोषी कर्मियों पर निश्चित रूप से विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मरीजों ने मामले को लेकर इसकी शिकायत विधायक बादल पत्रलेख से भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें