Advertisement
30 पंचायतों के घोषित हुए परिणाम
दुमका : दुमका जिले के 10 प्रखंडों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार से मतगणना का काम तीन मतगणना केंद्रों में शुरु हुआ. शांतिपूर्ण-निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती का काम सुबह शुरु हुआ. हालांकि पहले दिन रहने की वजह से मतों की गिनती के शुरु होने में थोड़ा विलंब […]
दुमका : दुमका जिले के 10 प्रखंडों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रविवार से मतगणना का काम तीन मतगणना केंद्रों में शुरु हुआ. शांतिपूर्ण-निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती का काम सुबह शुरु हुआ. हालांकि पहले दिन रहने की वजह से मतों की गिनती के शुरु होने में थोड़ा विलंब जरुर हुआ, लेकिन जब शुरु हुआ, तो लगातार रात के साढ़े सात-आठ बजे तक मतगणना जारी रहा.
दुमका जिले के दस प्रखंडों के तकरीबन तीस पंचायतों के परिणाम देर शाम तक जारी कर दिये गये थे. दुमका सदर प्रखंड के हरिपुर पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी और पूर्व मुखिया प्रेमलता मुरमू की शिकायत पर दुबारा रात के 8 बजे मतों की गिनती हुई. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जिला परिषद् के कोई स्पष्ट परिणाम सामने नहीं आ सके थे. कुछ सीटों के रुझान जरुर सामने आये थे, जिसमें क्षेत्र संख्या 10 में आरभिंक दौर में आगे चल रही शबनम खातुन बाद में चिंता देवी तेजी से तस्वीर बदलती दिख रही थी. सोमवार को जिला परिषद् के कुछ सीटों के परिणाम घोषित होने की उम्मीद है.
मतगणना केंद्रों के बाहर दिखी भारी गहमा-गहमी
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा मतगणना का कार्य
800 से अधिक कर्मचारी किये गये हैं तैनात, कई पदाधिकारी-दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement