Advertisement
बड़ा तालाब में युवक डूबा, खोज जारी
दुमका : शहर के नेशनल हाईस्कूल के पीछे दुधानी बड़ा बांध तालाब में एक 35 वर्षीय युवक डूब गया. युवक का नाम श्याम चालक बताया जा रहा है, जो एक ट्रांसपोर्ट में मजदूरी का काम करता था. सूत्रों की माने तो बाउरीपाड़ा में अगहनी काली पूजा का आयोजन हुआ था और देर शाम प्रतिमा विसर्जन […]
दुमका : शहर के नेशनल हाईस्कूल के पीछे दुधानी बड़ा बांध तालाब में एक 35 वर्षीय युवक डूब गया. युवक का नाम श्याम चालक बताया जा रहा है, जो एक ट्रांसपोर्ट में मजदूरी का काम करता था. सूत्रों की माने तो बाउरीपाड़ा में अगहनी काली पूजा का आयोजन हुआ था और देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गये जुलूस में वह शामिल भी हुआ था.
क्रम में प्रतिमा विसर्जन के दौरान वह तालाब में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात होने की बात कह लौट गयी. अंतत: ग्रामीणों ने जेनरेटर व रोशनी की व्यवस्था खुद करके शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे. जबकि शव की तलाश कि लिए आसपास में रहने वाले मछुआरों को भी बुलाया गया है.
रात के 11 बजे तक सैकड़ों लोगों की भीड़ तालाब के घाट पर बनी हुई थी. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं नगर थाना इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी ने बताया कि स्थानीय तैराकों की मदद ली जा रही है. जल्द ही शव की तलाश ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement