बासुकिनाथ: जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में शीत लहरी व घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड क्षेत्र व नगर पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की मांग स्थानियों ने की है. कुछ दिनों से शीत लहरी का प्रकोप काफी बढ़ गया है.
गरीब व असहाय लोगों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है. गरीब कंबल व गर्म कपड़े के अभाव में जहां-तहां दुबक कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कुहासा व कनकनी के कारण गरीब घर से देर से बाहर निकल रहे हैं. एेसी स्थिति में उसके समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है.
बासुकिनाथ में दूर-दराज से पहुंचे यात्रियों व मंदिर धरणार्थियों को ठंड के कारण काफी कष्ट झेलना पड़ रहा है. रमेश मिश्रा, बादल गण, दुर्गा साह, बैजु पत्रलेख आदि ने नगर पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव व्यवस्था अविलंब कराने की मांग की है.