दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीसी डॉ कमर अहसन से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा 12 सूत्री ज्ञापन समर्पित किया. परिषद् कार्यकर्ताओं ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क में कमी करने की मांग की तथा सामान्य छात्रों से 400 रुपये एवं एसटी-एससी कोटि के छात्रों से 200 रुपये शुल्क लेने का अनुरोध किया.
विवि मुख्यालय की दूरी को देखते हुए बस सेवा प्रारंभ कराने, अंकपत्र के पेपर क्वालिटी में सुधार कराने, कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर करार समाप्त करने, एकेडेमिक कैलेंडर प्रकाशित करने, विवि स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित करने, रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने, बीएड के शुल्क को चार किस्तों में लेने,
रिक्त रह गयी सीटों पर द्वितीय सूची से नामांकन लेने, परीक्षा फल का प्रकाशन 40 दिनों के अंदर करने, सभी कॉलेजों में सिंगल विंडों सिस्टम बनाने तथा कॉमन रुम की व्यवस्था कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. वीसी ने इन मांगों पर यथासंभव सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में गुंजन मरांडी, अमन राज, संतोष मुरमू, जगदीश राणा, राहुल कुमार, मनीष कुमार, कंचन सिंह आदि शामिल थे.