23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ???? ??? ????? ??? ?? ???? ???? ?? ?????

सिंचाई के अभाव में किसान रबी की खेती करने से वंचित प्रतिनिधि, रानीश्वरइस साल पानी के अभाव में किसान रबी की खेती करने से वंचित रह गये़ मसानजोड़ डैम से निकाले गये मयुराक्षी बांयातट मुख्य नहर पर पक्कीकरण का काम चालु रहने के कारण नहर से पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है़ वहीं इस […]

सिंचाई के अभाव में किसान रबी की खेती करने से वंचित प्रतिनिधि, रानीश्वरइस साल पानी के अभाव में किसान रबी की खेती करने से वंचित रह गये़ मसानजोड़ डैम से निकाले गये मयुराक्षी बांयातट मुख्य नहर पर पक्कीकरण का काम चालु रहने के कारण नहर से पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है़ वहीं इस साल बरसात के मौसम के अंतिम दौर में कम बारिश होने से नदी, कुंआ, जोरिया व तालाब आदि का जलस्तर भी कम हो गया है़ इसके अलावा विभिन्न जलाशयों में भी जलस्तर काफी कम हो गयी है़ खरीफ खेती के समय किसान धान फसल को बचाने के लिए जलपंप मशीन लगाकर कुंआ, तालाब व जोरिया आदि से पानी लेकर पटवन किये जाने से पानी का स्तर कम हो गया है़ कहीं-कहीं तालाब व कुंआ का पानी भी सुख गया है और छोटी-छोटी नदियों का जलश्रोत भी सूख चुका है़ रबी फसल की खेती करने के लिए पटवन के लिए पानी उपलब्ध नहीं है़ इस समय किसान धान फसल कटनी के बाद खेतों में गेंहू, सरसों, आलू, सब्जी आदि की खेती करते हैं. लेकिन पानी के अभाव में धान कटनी के बाद अधिकांश खेतों में मवेशी चरा रहे हैं और खेत खाली पड़े है़ं क्या कहते हैं किसान’इस साल नहर में काम चलने तथा गांव के कुंआ व तालाबों का जलश्रोत कम हो जाने की वजह से रबी फसल की खेती नहीं कर पा रहे हैं. रबी खेती कर सरसों, आलू, गेंहू आदि उपजाते हैं, लेकिन इस बार खेत खाली रह गया़’पतित पावन घोष’सरकारी स्तर पर विभिन्न योजना के तहत गांव में सिंचाई के लिए बहुत सारे काम होते हैं़ लेकिन प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने पर सिंचाई योजना भी किसी काम के नहीं आ रहे हैं. नतीजा किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है़’दुलाल दास ‘बड़ानदी जलाशय से निकाले गये नहर में दो दशक से अधिक समय से पानी नहीं आ रहा है़ इस साल बरसात भी ठीक से नहीं हुई, जिससे धान फसल भी पानी के अभाव में झुलस गया और रबी फसल की खेती भी पानी के अभाव में नहीं हुई. सुमन राय’पटवन के अभाव में इस साल रबी फसल के लिए बीज भी अन्य सालों की तुलना में कम बिक्री हो रही है़ रबी खेती के समय गेंहू, सरसों, आलू, चना आदि की बीज की बिक्री कम है़ खेती नहीं होने की वजह से इस पर प्रभाव पड़ा है.विमल मोदी, बीज व खाद व्यवसायी, आसनबनी…………………………………………..फोटो 7 डीएमके/रानीश्वर 1 से 7 तक1़ सुखे तालाब2़ नदी का भी सुखा जलश्रोत3़ धान कटनी के बाद खाली पड़े खेतों में चरते मवेशी4़ पतित पावन घोष5़ दुलाल दास6़ सुमन राय7. विमल मोदी………………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें