पंचायत चुनाव// मतदाताओ में दिखा जबरदस्त उत्साह प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शनिवार को मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने लाईन लगाकर अपना वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड के कई बूथों पर मतदान करने को विकलांग, बुजुर्ग आदि मतदाताओं ने भी जमकर वोट डाले. क्या कहते हैं मतदाता‘मैं 74 वर्षों से वोट दे रहा हूं और पूर्व प्रमुख भी रहा हूं. वोट डालना लोगों का अधिकार है और लोगों को इस मौके की तलाश होनी चाहिए. लोगों के एक वोट से गांव व पंचायत की तकदीर और दस्वीर बदला जा सकता है, इसलिये में मतदान करता हूं. उमा प्रसन्न महतो ‘मैं एक सेवा निवृत शिक्षक हूं और 82 वर्षों से मतदान करता आया हूं. इस दौरान मैंने मतदान की प्रक्रिया और पहले की तुलना में अब हो रहे मतदान में बहुत बड़ा फर्क पाया है. अब लोग जागरूक हो रहे हैं, महिलाएं भी घर से निकलकर वोट डाल रही है यह देश के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है.’शिरिश चंद्र झा ‘मैंने पहली बार अपना वोट दिया है. जिससे बड़ी खुशी मिल रही है. पहले मेरे मन चुनाव को लेकर बहुत उत्सुकता थी, कि कब मुझे भी वोट डालने का अधिकार मिलेगा, अब मुझे भी अपने गांव के विकास के बारे में सोंचने का अवसर मिला है.’ निशप्रिया भगत‘ मेरी आयु 93 वर्ष हो गई और अब चलने फिरने में भी असमर्थ हूं. लेकिन जहां मतदान करने की बात आती है तो यह कर्त्तव्य है मेरा इसे कैसे छोड़ सकती थी, तो अपने पुत्रबधु के साथ पहुंचकर मतदान किया है, ताकि गांव के विकास में मेरी भी भागीदारी रहे.’ आनुवाला मंडल‘ मैने इस बार एक अच्छे प्रत्याशी को चुनने की कोशिश की है. जिससे मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी ना हो, पहले मुझे वृद्धावस्था पेंशन मिलते थे, लेकिन जब 90 का हुआ तो यह ऑन लाईन हो गया, जिस कारण तीन वर्षो से मुझे पेंशन नहीं मिला है.’ सानुवाला मंडल …………………..फोटो 28 मसलिया ईलेक्शन 4,5,6,7 व 84. उमा प्रसन्न महतो5. शिरिश चंद्र झा6. निशप्रिया भगत7. आनुवाला मंडल8. सानुवाला मंडल………………….
?????? ?????// ??????? ??? ???? ??????? ??????
पंचायत चुनाव// मतदाताओ में दिखा जबरदस्त उत्साह प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शनिवार को मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने लाईन लगाकर अपना वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड के कई बूथों पर मतदान करने को विकलांग, बुजुर्ग आदि मतदाताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement