स्वास्थ्य केंद्र बना खंडहर, इलाज के लिए अंदर जाने से डरते हैं लोग प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत ककनी पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में लोग इलाज कराने के लिए जाने से डरते हैं. इसका एकमात्र कारण यह कि यह भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. जिससे हरवक्त किसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ ककनी पंचायत के लोग अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित रह गये हैं. इस पंचायत के कई गांव में आज भी कई कच्ची सड़कें हैं. पंचायत के कोठिया चौक के समीप स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र वर्षों से जर्जर है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत या पूनर्निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. इस केंद्र में बड़ी संख्या में आसपास के मरीज इलाज के लिए पहुंचते है. लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र खुद बीमार है, जिसका कोई इलाज नहीं हो रहा है. इस केंद्र में जो मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, वे या तो बाहर बैठे रहते हैं या बरामदे पर, क्योंकि इसकी जर्जर स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यहां कभी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. यह स्वास्थ्य केन्द्र आदिवासी बहुल गांव में स्थित है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं. भवन के साथ-साथ इस स्वास्थ्य भवन का एएनएम क्वार्टर, शौचालय आदि भी बदहाल हो गये हैं और भवन के चारों ओर लंबे-लंबे घास उग आये हैं. ग्रामीण मुकेश शर्मा, पांडव शर्मा, कैलाश मंडल, मनोज यादव, मिस्त्री टुडू, महाशय मरांडी, लोबिन हेंब्रम, चुड़का टुडू आदि ने अविलंब इस भवन की मरम्मत तथा बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है. ……………………फोटो28 सरैयाहाट 1जर्जर स्वास्थ्य केंद्र…………………….
BREAKING NEWS
????????? ?????? ??? ?????, ???? ?? ??? ???? ???? ?? ???? ??? ???
स्वास्थ्य केंद्र बना खंडहर, इलाज के लिए अंदर जाने से डरते हैं लोग प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत ककनी पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में लोग इलाज कराने के लिए जाने से डरते हैं. इसका एकमात्र कारण यह कि यह भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. जिससे हरवक्त किसी अप्रिय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement