रानीश्वर : थाना क्षेत्र के ढोढा गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर 10 वर्षीय छात्र हजरत अंसारी की मौत हो गयी. वह शाम के समय सड़क किनारे खेल रहा था. इसी क्रम में वह ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के लिए सिउड़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार बताया जाता है. वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.