कुरूवा पंचायत के लोगों की परेशानी/इलाके में न पक्की सड़क है न पानी नगर प्रतिनिधि,दुमकारसिकपुर कुरूवा पंचायत बदहाल है. यहां न तो सडक की व्यवस्था है और न ही पानी की व्यवस्था. आजादी के इतने वर्षों बाद भी इसकी स्थिति जस की तस है. नालियों की व्यवस्था नही होने से गंदा पानी रास्ते पर ही बहता है. आदिवासी बहुल इस पंचायत में लगभग दो हजार व्यक्ति इससे प्रभावित है. पानी की व्यवस्था नही होने के कारण लोगों को पुसारो नदी पर निर्भर रहना पड़ता है. इस इलाके के ज्यातार लोग कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है. सबसे बदतर स्थिति बरसात के दिनों में हो जाती है. कच्ची सड़क होने के कारण लोग को काफी दिक्कतें होती हैं. इस इलाके में डीप बोरिंग नहीं होने के कारण पेयजल के लिए कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर है………..क्या कहते हैं लोगयहां न तो सड़क है और न ही नाला. इस कारण घरों का गंदा पानी रास्ता पर ही बहने लगता है, जिससे आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है.-देवीधन बेसराजनप्रतिनिधियों ने न तो सड़क पर ध्यान दिया और न ही विकास पर. इसका नतीजा है यह विकास से कोसों दूर है.-गिरधारी झायहां की मुख्य समस्याओं में से एक पानी की समस्या है. अपने घरों में डीप बोरिंग करने पर भी पानी नहीं निकलता है. और सरकारी चापाकल की स्थिति तो बेकार है. नतीजन पानी के लिए हमें नदी पर निर्भर रहना पड़ता है. गर्मियों में तो इसकी स्थिति और भी गंभीर बन जाती है.-आशापूर्णा देवी…………………….फोटो30 कच्ची सड़क31 कच्ची सड़कों पर बहता नालियों का गंदा पानी.
?????? ?????? ?? ????? ?? ???????/????? ??? ? ????? ???? ?? ? ????
कुरूवा पंचायत के लोगों की परेशानी/इलाके में न पक्की सड़क है न पानी नगर प्रतिनिधि,दुमकारसिकपुर कुरूवा पंचायत बदहाल है. यहां न तो सडक की व्यवस्था है और न ही पानी की व्यवस्था. आजादी के इतने वर्षों बाद भी इसकी स्थिति जस की तस है. नालियों की व्यवस्था नही होने से गंदा पानी रास्ते पर ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement