31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??????? ?? ????????? ?? ????? ????? ??? ?????? ?? ??????

स्वच्छ छविवाले जन प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं आसनबनी के मतदाता प्रतिनिधि, रानीश्वरआसनबनी के मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्वच्छ छविवाले जन प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं. झारखंड गठन के बाद दूसरी बार के चुनाव में पंचायत के 3666 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वच्छ छविवाले जन प्रतिनिधि को चुनने की तैयारी में […]

स्वच्छ छविवाले जन प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं आसनबनी के मतदाता प्रतिनिधि, रानीश्वरआसनबनी के मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्वच्छ छविवाले जन प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं. झारखंड गठन के बाद दूसरी बार के चुनाव में पंचायत के 3666 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वच्छ छविवाले जन प्रतिनिधि को चुनने की तैयारी में है़ यह एक ही गांववाले पंचायत हैं और यहां समस्याओं की भरमार है़ यहां जल निकासी नाले की व्यवस्था नहीं रहना, पेयजल की व्यवस्था का अभाव, सिंचाई का अभाव, कुड़े कचरे की सफाई नहीं होना आदि बड़ी समस्या है़ इन समस्याओं से निजात पाने के लिए और पंचायत का सर्वागिण विकास करनेवाले प्रतिनिधि को ही चुनने के लिए मतदाताओं ने ठानी है. आसनबनी एक ही गांववाला पंचायत होने के बावजूद इसका पांच सालों में अपेक्षित विकास नहीं हो सका है.क्या कहते हैं मतदाता‘अपने पंचायत के लिए ठेकेदार या बिचौलिए लेकर चलनेवाले प्रत्याशियों को कभी नहीं चुनेंगे, इस चुनाव में मेरा वोट उस प्रत्याशी को जो अपने बल पर पंचायत का विकास करे असहाय लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये.बद्रीनाथ दत्त‘साफ व स्वच्छ छविवाले प्रत्याशी को ही वोट देंग़े क्योंकि राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव होने के बावजूद स्थिति में आशा के अनुरूप सुधार नहीं हो पाया है. लेकिन एक अवसर फिर से मिला है गांवों के विकास करने का.’बिट्टु कुमार दत्त‘पांच सालों तक जन प्रतिनिधियों के कार्यशैली को देखा, इस दौरान गरीबों के लिए जनप्रतिनिधियों ने न के बराबर काम किया़ गरीब छोटे से काम के लिए भी पंचायत कार्यालय का चक्कर काटते रह गये. समस्याओं के तुरंत समाधान करने वाले को देंगे वोट.’युधिष्ठिर दर्वे‘पंचायत प्रतिनिधियों ने जीतने के बाद पंचायत में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया़ यही वजह है कि नाली से गंदा पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो पायी है. चुनाव में मेरा वोट उसे जो गांवों के निरंतर विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हो.’दीपु दत्त‘पंचायत के वृद्ध लोग पेंशन पाने के लिए पंचायत कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक गये, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने पेंशन दिलवाने का प्रयास नहीं किया़ इस बार के चुनाव में वैसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो असहाय लोगों के समस्याओं का निराकरण करें.अजय मंडल………………………फोटो 23 रानीश्वर 1, 2,3,4, 5 व 61 बद्रीनाथ दत्त2 बिट्ट दत्त्3़ युधिष्टिर दर्वे4़ दीपु दत्त5़ अजय मंडल6़ गांव के सड़क में बहता गंदा पानी व जमा कचरा………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें