10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ????? ???? ?? ??????? ???? ??? ????? ?????? ??????

पेमेंट ऑफ वेजेज एक्ट के विरुद्ध डंपर ऑनर स्टॉफ यूनियन गोलबंद चितरा में कल से करेंगे कोयला ढुलाई ठप बिलिंग में 8 हजार से 10 हजार रुपये बिना सूचना के कटौती का मामला तूल पकड़ा250 डंपर ऑनर एवं स्टाफ करेंगे अनिश्चितकालीन काम बाधितफोटो : 21 जाम 10प्रतिनिधि, जामताड़ा जय मां चंचला डंपर ऑनर स्टॉफ यूनियन […]

पेमेंट ऑफ वेजेज एक्ट के विरुद्ध डंपर ऑनर स्टॉफ यूनियन गोलबंद चितरा में कल से करेंगे कोयला ढुलाई ठप बिलिंग में 8 हजार से 10 हजार रुपये बिना सूचना के कटौती का मामला तूल पकड़ा250 डंपर ऑनर एवं स्टाफ करेंगे अनिश्चितकालीन काम बाधितफोटो : 21 जाम 10प्रतिनिधि, जामताड़ा जय मां चंचला डंपर ऑनर स्टॉफ यूनियन द्वारा उदलबनी में एक बैठक चिंतामणी मंडल की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें 23 नवबंर से चितरा कोलयरी के रेलवे साइडिंग में डंपर से कोयला ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर चिंतामणी मंडल ने कहा कि ट्रांसपोटर, एसपीएस, बीडीएस एवं एनकेएएस चितरा द्वारा अक्टूबर 15 की बिलिंग में 8 हजार से 10 हजार रुपये बिना सूचना के कटौती कर दी गयी है. जो उचित नहीं है. जो पेमेंट ऑफ वेजेज एक्ट का विरुद्ध है. डंपर ऑनर और यूनियन के साथ यह ना इंसाफी है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिसे लेकर जीएम एवं ट्रांसपोटर को बताया गया फिर भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. इस कारण 23 नवंबर से करीब 250 डंपर ऑनर एवं स्टाफ कोयला ढुलाई को अनिश्चितकाल के लिए बाधित रखेंगे. मौके पर राम रंजन पंडित, शत्रुघ्न पंडित, पहलवान, गोविंद मंडल, सोरेन मंडल, प्रदीप महतो, सरोज कुमार यादव, सुभाष मिश्रा, ठाकुर लाल, सुखदेव मंडल, युगल पंडित, मंटु महतो, परेश महतो, पापु राव, मदन र्स्वणकार, कृष्ण चंद्र मोदी, गया शंकर पांडे, अजित महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें