28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ? ????? ?????? ?? ??? ?? ?????? ?????? ???? ??????

लक्की ड्रा व बंगला यात्रा के साथ दो दिवसीय गोशाला मेला संपन्न फोटो : 20 जाम 09 प्रतिनिधि, जामताड़ा दो दिवसीय गोशाला मेला का शुक्रवार की देर शाम विधिवत समापन हुआ. समापन के पूर्व लक्की ड्रा एवं बंगला यात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने विभिन्न देवी-देवताओं के साथ गाय की विधिवत पूजा-अर्चना […]

लक्की ड्रा व बंगला यात्रा के साथ दो दिवसीय गोशाला मेला संपन्न फोटो : 20 जाम 09 प्रतिनिधि, जामताड़ा दो दिवसीय गोशाला मेला का शुक्रवार की देर शाम विधिवत समापन हुआ. समापन के पूर्व लक्की ड्रा एवं बंगला यात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर लोगों ने विभिन्न देवी-देवताओं के साथ गाय की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. विदित हो कि गुरुवार की देर रात को उदघाटन स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल द्वारा किया गया था. इस दौरान पूजा समिति के सभी मेंबर के समक्ष लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. दो दिवसीय महोत्सव को लेकर पूरे गोशाला परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. इस दौरान प्रसिद्ध खेल हॉजी का भी आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मेला के सफल संचालन के लिये समिति द्वारा जगह-जगह पर वोलेंटियर नियुक्त किया गया था. वहीं प्रशासन द्वारा पुलिस बल तथा अग्निशमन वाहन की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. विधित हो कि प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के बाद दो दिवसीय गोशाला मेला का आयोजन चाकडी स्थित गोशाला प्रांगण में किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें