25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??-???//??????? ????? ?? ?????? ???? ?? ??? ?????? ??? ??????? ??

छठ-लीड//उदीयमान सूर्य को अध्र्य देने के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ दुमका . लोक आस्था का महापर्व छठ जिले भर में बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. उपराजधानी के बड़ाबांध, खूटाबांध, पुसारो नदी घाट, बंदरजोरी, रसिकपुर, हरणाकुंडी, हिजला एवं दुधानी बड़ा बांध तालाबों में छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को […]

छठ-लीड//उदीयमान सूर्य को अध्र्य देने के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ दुमका . लोक आस्था का महापर्व छठ जिले भर में बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. उपराजधानी के बड़ाबांध, खूटाबांध, पुसारो नदी घाट, बंदरजोरी, रसिकपुर, हरणाकुंडी, हिजला एवं दुधानी बड़ा बांध तालाबों में छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.खूटाबांध में हुआ भक्ति जागरण खूटाबांध में मंगलवार रात भव्य जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का लोगों न आनंद उठाया. साथ ही छठ घाट को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिसकी रोशनी से रातभर पूरा शहर रोशनी से जगमगाता रहा. बड़ाबांध एवं खूटाबांध के साथ-साथ रसिकपुर घाटों हजारों लोग पहुंचे और दूध-गंगाजल से अर्घ्य दिया. प्रशासन के साथ समितियों ने भी कर रखी थी पुख्ता व्यवस्था छठपूजा को लेकर दुमका के विभिन्न बांधों-तालाबों की ओर जानेवाले रास्ते तथा छठघाटों में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. जगह-जगह वाहनों की नो-इंट्री कर दी गयी थी, ताकि घाट तक जाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो. बड़ाबांध तालाब में भीड़ को देखते हुए पाकुड़-साहिबगंज की ओर आने-जानेवाले वाहन अस्पताल के बगल से होते हुए निकलीं. खूटाबांध व बड़ाबांध में पूजा कमेटी के स्वयंसेवक भी मुस्तैद थे. यहां वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न संस्थाओं ने लगाया था शिविर विभिन्न घाटों पर जय माता दी सेवा समिति, झारखंड मुक्ति मोरचा, मानवा कल्याण समिति एवं छात्र चेतना संगठन द्वारा नि:शुल्क दुग्ध, दतवन, अगरबत्ती, गंगाजल, माचिस, घी आदि के वितरण की व्यवस्था की गयी थी. भारतीय जनता पार्टी के शिविर में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी व अन्य कार्यकर्ताओं ने अर्घ्य के लिए दुग्ध, अगरबत्ती आदि का वितरण किया. झामुमो के शिविर में नगर अध्यक्ष रवि यादव व सुशील कुमार दुबे सक्रिय दिखे. मानवा कल्याण समिति के शिविर में संस्था के सचिव संतोष भदौरिया ने दुग्ध का वितरण किया. —————–संबंधित तस्वीरें ÞÞ18 दुमका 000/01 अन्य तस्वीरें 02 से 14—————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें