19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ??? ???? ??? ???? ?????

जयंती पर याद किये गये चाचा नेहरूप्रतिनिधि, दुमकादेश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के चाचा नेहरू पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती उपराजधानी दुमका में समारोहपूर्वक मनायी गयी. अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनकी जयंती मनायी गयी. […]

जयंती पर याद किये गये चाचा नेहरूप्रतिनिधि, दुमकादेश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के चाचा नेहरू पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती उपराजधानी दुमका में समारोहपूर्वक मनायी गयी. अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनकी जयंती मनायी गयी. श्री सिंह ने कहा कि नेहरू के बाल प्रेम के कारण उन्हें पूरी दुनियां के साथ-साथ सभी बच्चें भी जानते हैं. नेहरू ने देश का प्रथम प्रधानमंत्री बनकर इस राष्ट्र का नाम विश्व में लहराया. उन्होंने कहा कि हमें चाचा नेहरू के बताये रास्ते में चलने की आवश्यकता है. मौके पर प्रदेश महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, दिगंबर मरांडी, प्रेम कुमार साह, संतोष सिंह, लाल कुमार दूबे, जय प्रकाश शर्मा, मो परवेज आलम, पुष्पा हिम्मतसिंहका, छवि बागची, बलाय चंद्र लायक, स्टीफन हांसदा, शहरोज शेख, दिनेश मिर्धा, संजीत कुमार सिंह, नोवेल हांसदा, छवि दास आदि उपस्थित थे. ………………….फोटो14 डीएमके- 20चाचा नेहरू को पुष्प अर्पित करते कांग्रेसी कार्यकर्ता………………………क्विज प्रतियोगिता आयोजितदुमका. बाल दिवस के अवसर पर विद्यास्थली स्वयंसेवी संस्था द्वारा शनिवार को चाचा नेहरू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित की गयी तथा दीप प्रज्वलित कर बच्चों के लिए कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर संस्था के सचिव विपिन कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह उपस्थित थे………………….सीसीएस ने नेहरू पार्क में किया नमनदुमका. छात्र चेतना संगठन ने नेहरु पार्क में पंडित जवाहर लाल नेहरू की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. जिला प्रमुख शिवनारायण कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमंडल प्रभारी राजीव मिश्र, जिला महासचिव कुणाल कुमार, राहुल गुप्ता, अरविंद केसरी, आंनद कश्यप, पवन दत्ता, साजन आदि उपस्थित थे…………………..फोटो14 डीएमके- 21चाचा नेहरू को याद करते संगठन के कार्यकर्ता…………………..एनवायके ने मनाया स्थापना दिवसदुमका. नेहरू युवा केंद्र ने चाचा नेहरू के जन्मदिन को संगठन के स्थापना दिवस के रुप में भी मनाया. सूचना भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक रेंमिस मिंज ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साक्षरता समिति के जिला समन्वयक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र नव-निर्माण के लिए सामाजिक बदलाव की आवश्यकता है. जिसके लिए बड़े सपने देखे जाने की जरूरत है. इसकी शुरूआत छोटी-छोटी कोशिश से हो सकती है. जिला समन्वयक रेंमिस मिंज ने कहा कि समय का सदुपयोग करने से लक्ष्य सामने होता है. मौके पर लिपिक विक्की कुमार साह, भास्कर टुडू, दीपमाला कुमारी, पावत्री मुमरू, रंजन कुमार, दिलीप कुमार गृही, विवेक कुमार गुप्ता, शमशाद अंसारी, शंकर कुमार, पवन पुजहर आदि उपस्थित थे……………………..फोटो14 दुमका-22…………………..बच्चों को मिली कानूनी जानकारीदुमका. पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर झालसा के तहत श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार साह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता राघवेंद्र नाथ पांडेय ने बच्चों को दुर्घटना अधिनियम, बच्चों को शिक्षा के अधिकार व यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर आनंद प्रसाद अखौरी, ललिता कुमारी गुप्ता, पूनम कुमारी, नाजिर मुमरू, चैतन्य चांद, उत्तम कुमार दास आदि उपस्थित थे…………………कल्चरल कंपीटिशन में ऋति व अक्षत ने मारी बाजीदुमका. बाल दिवस के अवसर पर फंक फ्यूजन डांस एकेडमी द्वारा बच्चों के बीच रंगारंग कल्चरल कंपीटिशन आयोजित किया गया. डासिंग में ऋति मोदी प्रथम, अक्षत द्वितीय तथा ईशा वर्मा व जुही मोदी को तृतीय पुरस्कार मिला. जूनियर ग्रुप डांस में ओम कुमार, ऋद्धि कुमारी व प्रेरणा प्रभा को बेस्ट डांसर ऑफ दी एकेडमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में आकृति, रिया, श्रेया व आयषा को प्रथम पुरस्कार, मेरी हांसदा को सिंगिग में प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान संचालक अमृत केशरी ने प्रदान किया……………………14 दुमका 23प्रशस्ति पत्र के साथ सफल प्रतिभागी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें