ओके :: तूल पकड़ तुंबादाहा में दो पक्षों में उपजा विवादविवाद को देखते गांव में कैंप कर रही है पुलिसबाइक से बरामद हुआ जिंदा बम व कारतूसफोटो : 10 जाम 09 मोटर साइकिल में रखा गया बम जब्त. 10 घटना की जानकारी देते फुरकान प्रतिनिधि, नारायणपुर थाना क्षेत्र के तुंबादाहा गांव में दो गुटों में उपजा आपसी विवाद तूल पकड़ लिया है. घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इसमें चार जिंदा बम एवं धारदार हथियार भी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एक पक्ष के फुरकान अंसारी ने बताया कि ग्राम छायटांड़ के मौला मियां एवं मेरी भाभी मिलकर केस किया है. मारपीट और अपहरण की नीयत से आये लोगों में विनोद रवानी, गुल मोहम्मद मियां, रिजवान अंसारी, बकरीद मियां, डहरू मियां, कलीम मियां समेत कई लोगों को आरोपित बनाया है. इस घटना के बाबत नारायणपुर थाना में सोमवार को आवेदिका शाहनाज खातून ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने के लिए उसमें पानी और गोबर डाला गया है. बम के निरस्त होते ही उस मोटरसाइकिल को थाना लाया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
??? :: ??? ???? ????????? ??? ?? ?????? ??? ???? ?????
ओके :: तूल पकड़ तुंबादाहा में दो पक्षों में उपजा विवादविवाद को देखते गांव में कैंप कर रही है पुलिसबाइक से बरामद हुआ जिंदा बम व कारतूसफोटो : 10 जाम 09 मोटर साइकिल में रखा गया बम जब्त. 10 घटना की जानकारी देते फुरकान प्रतिनिधि, नारायणपुर थाना क्षेत्र के तुंबादाहा गांव में दो गुटों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement