छात्र-छात्राओं के खाते में शीघ्र भेंजे राशि : डीसी प्रतिनिधि, दुमकाउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति, पीएमइजीपी, एनआरएलएम, कृषि ऋण आदि की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मुद्रा ऋण आयोजन के साथ 50 हजार छात्र-छात्राओं के खाता खोलने पर प्रसन्नता व्यवक्त की. साथ ही शेष 21 हजार छात्र-छात्राओं के खाता खुलते ही उनके खाते में छात्रवृति की राशि उनके खाते में जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी श्री सिन्हा ने लाभुकों को समय पर पेंशन उपलब्ध हो, इसके लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग से प्राप्त सूची को बैंक के नोडल कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पीएमइजीपी ऋण की स्वीकृति में हो रहे विलंब पर नाराजगी जतायी और दिसंबर तक सभी ऋण प्रस्तव को स्वीकृत करने तथा रबी फसल के मद्देनजर बैंकों को संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए अधिकाधिक निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी बैंकों के प्रतिनिधि और सभी महिला प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे. ………………फोटो 10 दुमका 60पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी……………….
?????-???????? ?? ???? ??? ????? ????? ???? : ????
छात्र-छात्राओं के खाते में शीघ्र भेंजे राशि : डीसी प्रतिनिधि, दुमकाउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति, पीएमइजीपी, एनआरएलएम, कृषि ऋण आदि की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मुद्रा ऋण आयोजन के साथ 50 हजार छात्र-छात्राओं के खाता खोलने पर प्रसन्नता व्यवक्त की. साथ ही शेष 21 हजार छात्र-छात्राओं के खाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement