ओके :: सदर अस्पताल कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरूसीएस पर तानाशाही का आरोप लगाते कर्मियों ने का किया ठपउपायुक्त व एसपी को आवेदन सीएस को हटाने की मांग पर अड़ेसीएस पर लगाया बेवजह गाली-गलौज करने का आरोपउपायुक्त ने चुनाव को देखते हुए काम पर लाैटने की कही बातफोटो: 10 जाम 06प्रतिनिध, जामताड़ा सिविल सर्जन के खिलाफ कई आरोप लगाते सदर अस्पताल कर्मियों ने अनिश्चितकालीन के लिए काम काज ठप कर दिया है. कर्मियों ने कहा कि ओपीडी तथा ऐमरजेंसी सेवा को छोड़कर कोई भी काम नहीं होने दिया जायेगा. लगभग साढ़े बारह बजे सभी कर्मी समाहरणालय स्थित उपायुक्त तथा एसपी कार्यालय जाकर सिविल सर्जन डॉ अंबिका प्रसाद मंडल की शिकायत की. कर्मचारियों ने उपायुक्त से कहा कि सिविल सर्जन कर्मियों को बेवजह केस में फंसाने की धमकी देते कहते हैं कि मेरे कहने के अनुसार काम करों नहीं तो सब पर कार्रवाई होगी. नहीं करने पर सीएस गाली-गलौज भी करते हैं. उपायुक्त से कर्मियों ने कहा कि जब तक सिविल सर्जन को यहां से नहीं हटाया जायेगा. तब तक वे लोग किसी प्रकार का काम नहीं करेंगे. उपायुक्त ने कर्मियो को कहा कि आपलोग मरीजो के ईलाज में सहयोग करें. चुनाव कार्य को बाधित नहीं करें. आपलोगों की मांगों को सरकार तक पहुंचायी जायेगी. उसके बाद सभी कर्मचारी एसपी मनोज कुमार के पास पहुंचे तथा सुरक्षा की गुहार लगायी. एसपी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही. मौके पर संघ के नेता अरविंद कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा बेवजह केस में फंसाया जाता है. इसलिए जब तक सिविल सर्जन को नहीं हटाया जाता है तक तक काम नहीं करेंगे.बताते चले की सीएस की तानाशाह रवैये के कारण कई बार स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने आवाज बुलंद करने का काम किया है. कर्मी धरना-प्रर्दशन भी कर चुके हैं. उपायुक्त व आरडीडी के हस्तक्षेप के बाद धरना प्रर्दशन को खत्म हुआ था. फिर भी सिविल सर्जन तानाशाह रवैया एवं कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. जिसका विरोध कर्मचारियों ने मंगलवार को काम बंद कर किया है. क्या कहते हैं सीएससिविल सर्जन अम्बिका प्रसाद मंडल ने कर्मियों द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताते हुए सदर अस्पताल कोई काम बाधित नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कर्मी बेवजह गोलबंद होकर अस्पताल व चुनाव के कामकाज को प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं.
??? :: ??? ??????? ???????? ?? ????????????? ?????? ????
ओके :: सदर अस्पताल कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरूसीएस पर तानाशाही का आरोप लगाते कर्मियों ने का किया ठपउपायुक्त व एसपी को आवेदन सीएस को हटाने की मांग पर अड़ेसीएस पर लगाया बेवजह गाली-गलौज करने का आरोपउपायुक्त ने चुनाव को देखते हुए काम पर लाैटने की कही बातफोटो: 10 जाम 06प्रतिनिध, जामताड़ा सिविल सर्जन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement