24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????? ?? ??? ????/???? ?????? ?? ??? ????? ?????? ??? ?????/ ??? ????? ?? ???? ??????? ?????/ ????????? ????? ?? ????? 5 ????? ?? ?????? ?????/

नगर पर्षद की हुई बैठक/भारी वाहनों से फिर वसूला जायेगा टॉल टैक्स/ सात दिनों के अंदर निकलेगा टेंडर/ चिल्ड्रेन पार्क पर लगाया 5 रुपये का प्रवेश शुल्क/ संवाददाता, दुमकादुमका नगर परिषद् ने फिर से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर टॉल टैक्स वसूलने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए सात दिनों के […]

नगर पर्षद की हुई बैठक/भारी वाहनों से फिर वसूला जायेगा टॉल टैक्स/ सात दिनों के अंदर निकलेगा टेंडर/ चिल्ड्रेन पार्क पर लगाया 5 रुपये का प्रवेश शुल्क/ संवाददाता, दुमकादुमका नगर परिषद् ने फिर से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर टॉल टैक्स वसूलने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए सात दिनों के अंदर निविदा आमंत्रित की जायेगी. इसके लिए न्यूनतम बोली पचास लाख रुपये निर्धारित होगी. सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में इसके अलावा चिल्ड्रेन पार्क में प्रवेश शुल्क पांच रुपये तय किया गया. यह शुल्क बुजुर्गो तथा पांच साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं लिया जायेगा. निविदा डालकर काम नहीं करने वाले संवेदकों को काली सूची में डालने, आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने वाली कंपनियों से 150 रुपये मीटर की दर से वसूली करने, बिना नक्शा पारित कराये बन रहे भवनों के मामले में कार्य बंद कराने, बिनला किसी सूचना के दस दिनों से अधिक नदारद रहने वाले सफाईकर्मियों की सेवा समाप्त करने, पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए प्रचार प्रसार करने, ऐसे लोगों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने, राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए बकायेदारों को नोटिस करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्षा अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, पार्षद अरबी खातुन, सरिता सिन्हा, शोभा राउत, उर्मिला शर्मा, मधु देवी, कृष्णा देवी, मनोज कुमार दारुका, महेश राम चंद्रवंशी, किशोरेंद्र कुमार दास, इंदु देवी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे……………..9 दुमका 01 /02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें