अपराध. विभिन्न मामलों में वांछित 10 वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि, रामगढ़/शिकारीपाड़ा/काठीकुंड/दलाहीविभिन्न मामलों में वांक्षत 10 वारंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रामगढ़ थाना पुलिस ने किसी मामले में फरार चल रहे चार लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के हाथ लगे कुशबेदिया गांव के लुखीराम हांसदा, रैथा मोहली तथा पुनसीया गांव के जीतन हेंब्रम व पुसन हेंब्रम 2012 से फरार चल रहे थे. पुलिस ने इसके पहले दहीचुवां गांव के गणोश मंडल, नवगोपाल हेंब्रम, केशों मंडल, डांडों गांव के रोबिन मंडल को गिरफ्तार किया था. लेकिन इनलोगों ने बेल करा लिया और परिजनों द्वारा थाना में रीकॉल जमा करने पर पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया. काठीकुंड पुलिस ने अलग अलग मामलों में फरार चल रहे 3 वारंटी को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुबाईडीह के कोमल टुडु, बिछियापहाड़ी गांव के चुना राणा पर स्थायी वारंट था. वहीं कांड में संलिप्त होने की वजह से मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहबन्ना गांव के निम्बुलाल सोरेन को भी गिरफ्तार किया गया है. दलाही मसलिया थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मसलिया कांड संख्या 46/13 के दो फरार अभियुक्त नकुल रय एवं पांडव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2013 में भादवि की धारा 144,341,109,353 के तहत मामला दर्ज किया गया था़ जिसमें से पुलिस ने नकुल एवं पांडव को गिरफ्तार कर लिया है. शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने दिगलपहाडी गांव से एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त सुनील सोरेन जीआर नंबर 345/09 व टीआर नंबर 518/13 का लाल वारंटी है. सुनील सोरेन को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया है. …………………
?????. ??????? ?????? ??? ?????? 10 ?????? ????????
अपराध. विभिन्न मामलों में वांछित 10 वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि, रामगढ़/शिकारीपाड़ा/काठीकुंड/दलाहीविभिन्न मामलों में वांक्षत 10 वारंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रामगढ़ थाना पुलिस ने किसी मामले में फरार चल रहे चार लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के हाथ लगे कुशबेदिया गांव के लुखीराम हांसदा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement