रेलवे के मुख्य अभियंता पहुंचे हंसडीहा, हंसडीहा-बारापलासी तक रेल लाईन का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से बारापाली तक रेल लाइन का निरीक्षण रेलवे के मुख्य अभियंता मानस सरकार ने सोमवार को किया. निरीक्षण के दौरान हंसडीहा से कुरमाहाट जाने के क्रम में रामगढ़ मोड़ के पास कई गांवों के लोगों ने रेल लाइन के समीप जाकर मुख्य अभियंता का स्वागत किया और हॉल्ट बनवाने को मांग की. ताकि आसपास के किसानों को रेल की सुविधा मिल सके इसके लिए ग्रामीणों ने अभियंता श्री सरकार को ज्ञापन भी सौंपा, जिसपर उन्होंने ग्रामीणों को इसे उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कार्य में लगे कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो इसपर ध्यान का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता श्री सरकार के साथ रेल सीएओ पीएन राम, रेल उप मुख्य अभियंता एके सिंह, रेल जिला अभियंता हरीश मजुमदार, रेल पीडब्लूआई विजय गुप्ता, रेल आईओडब्ल्यू विश्वनाथ सिंह, विक्रांत कुमार, आशुतोष प्रियदर्शी के अलावा कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी एवं संवेदक आदि मौजूद थ़े ………………फोटो09 हंसडीहा 1 व 2 रेल लाईन का निरीक्षण करते मुख्य अभियंता व अन्य…………….
????? ?? ????? ??????? ?????? ???????, ???????-????????? ?? ??? ???? ?? ???? ????????
रेलवे के मुख्य अभियंता पहुंचे हंसडीहा, हंसडीहा-बारापलासी तक रेल लाईन का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा से बारापाली तक रेल लाइन का निरीक्षण रेलवे के मुख्य अभियंता मानस सरकार ने सोमवार को किया. निरीक्षण के दौरान हंसडीहा से कुरमाहाट जाने के क्रम में रामगढ़ मोड़ के पास कई गांवों के लोगों ने रेल लाइन के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement