29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?? ???? ?? ???? ???? ????? ??? ?????? ??

बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मी गये हड़ताल पर धनतेरस-दीपावली में सड़क पर पसरे रहे जगह जगह कचरेप्रतिनिधि, दुमका बकाये मानदेय के भुगतान को लेकर सोमवार को सफाई कर्मियों ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. साथ ही यह भी ऐलान किया कि जब तक मांगों को पूरा नहीं कर दिया […]

बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मी गये हड़ताल पर धनतेरस-दीपावली में सड़क पर पसरे रहे जगह जगह कचरेप्रतिनिधि, दुमका बकाये मानदेय के भुगतान को लेकर सोमवार को सफाई कर्मियों ने नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. साथ ही यह भी ऐलान किया कि जब तक मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता तब तक के लिये सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर बने रहेंगे. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड लोकल बाॅडिज इमप्लाइज फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा कि जब तक मानदेय भुगतान एवं अन्य मांगों पर बोर्ड और कार्यपालक पदाधिकारी कारगर पहल नहीं करते आंदोलन जारी रहेगा. सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये पर क्षोभ जताया और निर्णय लिया कि वे आस्था के महान पर्व दीपावली और छठ में श्रम दान करेंगे. धरना में विनोद हरि, राजेश हरि, छब्बू हरि, पिंटु हरि, गणोश हरि, भवानी मेहतरानी, रेखा महतरानी, लक्ष्मी मेहतरानी आदि शामिल थे. ये हैं मांगें* नियमित, अनुबंध व दैनिक सफाई कर्मी और ट्रैक्टर चालक के दो माह से लंबित मानदेय का भुगतान किया जाय* सफाई कर्मियों को श्रम नियोजन विभाग द्वारा कोशन मजदूर को दिये गये रेट से मानदये दिया जाय* अविलंब कर्मियों के वेतन में 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता जोड़ा जाय* सेवानिवृत सभी सफाई कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान किया जाय* एनजीओ को दिये गये सफाई कार्य के भुगतान की जांच करायी जाय* अविलंब हो खरीदे गये कूड़ादान और वेपरों के भुगतान की जांच ……………….फोटो 09 दुमका 5 व 6नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे सफाई कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें