28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?? ???????? ??? ????? ??????, ????????? ?? ??????

जंगली हाथी ने रानीश्वर में मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने खदेड़ा प्रतिनिधि, रानीश्वरझुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने सोमवार को रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमकर उत्पात मचाया़ हाथी को भगाने में वन विभाग के अधिकारी व कर्मी भी निश्क्रिय देखे गय़े यही वजह थी कि लोग अपने स्तर से हाथी को जंगल […]

जंगली हाथी ने रानीश्वर में मचाया उत्पात, ग्रामीणों ने खदेड़ा प्रतिनिधि, रानीश्वरझुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने सोमवार को रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जमकर उत्पात मचाया़ हाथी को भगाने में वन विभाग के अधिकारी व कर्मी भी निश्क्रिय देखे गय़े यही वजह थी कि लोग अपने स्तर से हाथी को जंगल की ओर भगाने में जुटे थे. ग्रामीणों ने अपनी जान हथेली में लेकर किसी तरह गजराज को खदेड़ा, क्योंकि उसे भगाने के क्रम में जब लोग उसकी ओर जा रहे थे, तभी हाथी भी मुड़कर लोगों की ओर आ रहा था, जिससे बचने के लिए किसी तरह गिर पड़ कर भाग रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह झुंड से बिछड़ा यह हाथी बागादाड़ की ओर से पश्चिम बंगाल सीमा से प्रवेश कर चोपाबथान, अलीगंज, आसनबनी, सिउलीबोना आदि गांवों में पहुंच गया और उत्पात मचाया़ बागदाड़ के पास से ही सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथी का पीछा करते हुए भगाने में जुटे थ़े आसनबनी के पास काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथी को दिगलपहाड़ी जंगल की ओर खदेड़ दिया है. लेकिन हाथी को भगाने के क्रम में उसने काफी खेतों में लगे धान के फसल को क्षति पहुंचाया है़ दिलगपहाड़ी जंगल की ओर हाथी के भाग जाने के बाद भी लोगों में हड़कंप हैं. कि कहीं गजराज रात के अंधेरे में फिर से ना आ धमके. समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ………………..फोटो 9 रानीश्वर 1 व 2 आसनबनी के पास हाथी को खदेड़ते ग्रामीण…………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें