डीसी ने दिया निर्देश, सही ढंग से हो एमएलबीसी का कार्य अगले महीने चालू हो जायेगा रिंग रोड का निर्माण कार्य संवाददाता, दुमकाजिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ सोमवार को डीसी विपत्र, आईएपी, बीआरजीएफ, कल्याण, अन्टाईट फन्ड, आईटीडीए, पीआईए की तकनीकी प्रगति की समीक्षा की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उन्होंने सभी शौचालय निर्माण का कार्य ससमय पूरा करने तथा उसकी गुणवता निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराने को कहा.शहरी जलापूर्ति मामले में निर्देश दिया कि मार्च तक पाइप लाइन के संरक्षण एवं नए पाइप लाइन को बिछाने का कार्य हरहाल में पूरा करा लिया जाय. आपदा प्रबन्धन मद में प्राप्त आवंटन से चापाकल मरम्मति करवाने का आदेश दिया, जबकि चेकडेम के रख रखाव के लिए ग्राम स्तर पर गठित समिति का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपने की बात कही. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डीसी ने तातलोई के सौंदर्यीकरण का कार्य हरहाल में 14 जनवरी तक पूरा कराने को कहा. जबकि मसानजोर के बायां तट का कार्य की गुणवत्ता को लेकर आ रही शिकायतों पर उन्होंने तल्ख तेवर दिखाते हुए ठीक से काम कराने को कहा. सर्किट हाउस के किनारे पाथवे बनाये जाने व उसपर ग्रिल टाईल्स लगाने की जानकारी पथ निर्माण विभाग ने दी. उन्होंने बताया कि रिंग रोड पर सर्वे चल रहा है. अगले माह से उसपर काम चालू हो जायेगा.इसके अलावा डीसी ने एनआरएचएम, विद्युत, एनआरईपी, सांसद आदर्श ग्राम आदि योजनाओं के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों के अद्यतन कार्य प्रगति की भी समीक्षा की. बैठक में डीडीसी चित्तरंजन कुमार, सिविल सजर्न डॉ योगेंद्र महतो, परियोजना निदेशक आईटीडीए दशरथ चंद्र दास, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, डीइओ सतीश चंद्र सिंकू, डीएसई मसुदी टुडू, डीटीओ दीपु कुमार, डीएसडब्ल्यूओ आदि मौजूद थे…………फोटो9 दुमका 03
BREAKING NEWS
???? ?? ???? ???????, ??? ??? ?? ?? ???????? ?? ????? ???? ????? ???? ?? ?????? ???? ??? ?? ??????? ?????
डीसी ने दिया निर्देश, सही ढंग से हो एमएलबीसी का कार्य अगले महीने चालू हो जायेगा रिंग रोड का निर्माण कार्य संवाददाता, दुमकाजिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ सोमवार को डीसी विपत्र, आईएपी, बीआरजीएफ, कल्याण, अन्टाईट फन्ड, आईटीडीए, पीआईए की तकनीकी प्रगति की समीक्षा की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement