ओके::: छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर अध्यक्ष कार्यालय में हुई बैठक साफ-सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था पर जोरराजा बांध, सरकार बांध, रानी बांध, घोष बांध, अनुमंडल तालाब, साहना तलाब, सर्खेलडीह तलाब, पप्पू तालाब आदि की होगी साफ-सफाईफोटो : 08 जाम 01 बैठक करते नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, जामताड़ा आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गांधी मैदान के समीप अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल ने की. बैठक में मुख्य रूप से सभी छठ घाटों की साफ-सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया. श्री मंडल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी नगर पंचायत की ओर से नगर के सभी छठ घाटों यथा राजा बांध, सरकार बांध, रानी बांध, घोष बांध, अनुमंडल तालाब, साहना तलाब, सर्खेलडीह तलाब, पप्पू तालाब, महान पोखर के साथ-साथ अजय नदी मेें भी छठ घाटों की विशेष साफ-सफाई कराई जायेगी तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था भी की जायेगी. चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जायेगा. साथ ही नगर पंचायत की ओर से सभी छठ घाटों के पथ में तोरणद्वार एवं प्रकाश की भी व्यवस्था की जायेगी.साथ ही श्री मंडल ने नये बने राशन कार्ड के संबंध में कहा कि नगर के योग्य लाभुकों को राशन कार्ड मिले इसके लिए नगर पंचायत के सभी सदस्य तत्पर थे. फिर भी कई एक योग्य परिवार का राशन कार्ड नहीं बन पाया है. इसके लिए नगर पंचायत कैम्प लगाकर पुन: छूटे हुए योग्य लाभुकों को चिह्नित करेगा तथा उनका भी राशन कार्ड बनायी जायेगी. बैठक में मालती देवी उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद चण्डीचरण भंडारी, चंडीचरण दे, सजल दत्ता, पवित्र माहाता, सुनील बाउरी, आलोक किस्कू, शिखारानी मंडल, सीमा ब्लैक, मधुसूदन चन्द्रा, पुष्पा कुमारी, सुनिता देवी, वकुल धीवर, रानी देवी के अलावे नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
???::: ?? ????? ?? ???? ?? ???? ??? ??????? ???????? ??? ??? ????
ओके::: छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर अध्यक्ष कार्यालय में हुई बैठक साफ-सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था पर जोरराजा बांध, सरकार बांध, रानी बांध, घोष बांध, अनुमंडल तालाब, साहना तलाब, सर्खेलडीह तलाब, पप्पू तालाब आदि की होगी साफ-सफाईफोटो : 08 जाम 01 बैठक करते नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, जामताड़ा आस्था का महापर्व छठ पूजा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement